
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए भारत और वेस्टइंडीज (India Vs West Indies) के बीच टी-20 सीरीज शानदार रही. उनका बल्ला चला नहीं बल्कि गरजा. 3 मैच में उन्होंने 138 रन जड़े और तीसरे टी-20 में 92 रन की पारी खेली. जो उनका टी-20 में अब तक का बेस्ट स्कोर है. जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. शिखर धवन शानदार बल्लेबाज तो हैं ही साथ ही गजब के फील्डर भी हैं. तीसरे टी-20 में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने ऐसी फील्डिंग की जिसको देखकर रोहित शर्मा भी हैरान रह गए. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 रन बचाए.
गरजा 'गब्बर' का बल्ला, ट्रॉफी लेने के बाद आलोचकों को मूंछों पर ताव देते हुए कहा ऐसा, देखें VIDEO
वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करने उतरा. उस वक्त वेस्टइंडीज शानदार बल्लेबाज कर रहा था. छठे ओवर में शानदार फील्डिंग करते हुए उन्होंने 5 रन बचाए. क्रुणाल पंड्या की गेंद पर शे होप ने बड़ा शॉट खेला. पीछे शिखर धवन खड़े थे. उन्होंने हवा में उड़ते हुए शानदार कैच लिया और बाउंड्री पर गिरते हुए उन्होंने बॉल अंदर फेक दी. शे होप को लग रहा था कि छक्का जाएगा. ऐसे में वो रन लेने के लिए नहीं भागे. बॉल जैसे ही धवन ने पकड़ ली तो उन्होंने एक रन लिया. ऐसे में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 रन बचाए.
कपड़े उतारकर खिलाड़ियों से मिलने पहुंचा फैन, सिक्योरिटी गार्ड्स के छूटे पसीने, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
उनकी इस फील्डिंग की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. इस टी-20 सीरीज में न विराट कोहली थे और न बुमराह और भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हरा दिया. इस सीरीज में शिखर धवन ने शानदार परफॉर्म करते हुए आलोचकों की बोलती बंद कर दी. उनको मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी मिला. शिखर धवन ने 3 मैचों में 138 रन जड़े. जिसमें उनका बेस्ट 92 रहा. जो टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उन्होंने इन तीन पारियों में 13 चौके और 2 छक्के जड़े.
गरजा 'गब्बर' का बल्ला, ट्रॉफी लेने के बाद आलोचकों को मूंछों पर ताव देते हुए कहा ऐसा, देखें VIDEO
The Dhawan dive at the ropes@SDhawan25's leap at the boundary ropes saved a definite six. Top effort there to save five runs for the team.
— BCCI (@BCCI) November 11, 2018
https://t.co/7ZfgXhpNRn #INDvWI pic.twitter.com/DMqbTyhn3j
वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करने उतरा. उस वक्त वेस्टइंडीज शानदार बल्लेबाज कर रहा था. छठे ओवर में शानदार फील्डिंग करते हुए उन्होंने 5 रन बचाए. क्रुणाल पंड्या की गेंद पर शे होप ने बड़ा शॉट खेला. पीछे शिखर धवन खड़े थे. उन्होंने हवा में उड़ते हुए शानदार कैच लिया और बाउंड्री पर गिरते हुए उन्होंने बॉल अंदर फेक दी. शे होप को लग रहा था कि छक्का जाएगा. ऐसे में वो रन लेने के लिए नहीं भागे. बॉल जैसे ही धवन ने पकड़ ली तो उन्होंने एक रन लिया. ऐसे में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 रन बचाए.
कपड़े उतारकर खिलाड़ियों से मिलने पहुंचा फैन, सिक्योरिटी गार्ड्स के छूटे पसीने, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
Lovely effort of catch by #ShikharDhawan saves a 6 #INDvsWI @SDhawan25 pic.twitter.com/uTWcAAKyAk
— Dr. Adish Jagirdar (@adish_dr) November 11, 2018
उनकी इस फील्डिंग की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. इस टी-20 सीरीज में न विराट कोहली थे और न बुमराह और भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हरा दिया. इस सीरीज में शिखर धवन ने शानदार परफॉर्म करते हुए आलोचकों की बोलती बंद कर दी. उनको मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी मिला. शिखर धवन ने 3 मैचों में 138 रन जड़े. जिसमें उनका बेस्ट 92 रहा. जो टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उन्होंने इन तीन पारियों में 13 चौके और 2 छक्के जड़े.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं