IND vs WI: इस मामले में धोनी से आगे निकले कप्तान विराट कोहली, धड़ा-धड़ बना डाले 6 अनोखे रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा मुकाबला टाई रहा. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार 157 रनों की नाबाद पारी खेली.

IND vs WI: इस मामले में धोनी से आगे निकले कप्तान विराट कोहली, धड़ा-धड़ बना डाले 6 अनोखे रिकॉर्ड

IND vs WI: इस मामले में धोनी से आगे निकले कप्तान Virat Kohli

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा मुकाबला टाई रहा. टीम इंडिया ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन जड़े तो वेस्टइंडीज भी 321 रन ही बना सका. रोमांचक मैच टाई पर खत्म हो गया. टीम इंडिया अभी भी 5 वनडे मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार 157 रनों की नाबाद पारी खेली. भले ही मैच बराबरी पर खत्म हुआ लेकिन शानदार परफॉर्मेंस के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. इसी के साथ एक मामले में विराट कोहली ने धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने 205 पारियों में सबसे तेजी से 10 हजार रन पूरे किए. इस रिकॉर्ड के अलावा भी विराट कोहली ने ऐसे रिकॉर्ड्स बनाएं, जिसको जानना काफी जरूरी है. आइए जानते हैं इस मुकाबले में विराट कोहली ने कितने रिकॉर्ड बनाए...

IND vs WI: विराट ने ग्राउंड पर किया ऐसा काम, पत्नी अनुष्का ने भी जोड़े हाथ, कहा- क्या आदमी है
 


विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर जीते सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
विराट कोहली जब से कप्तान बने हैं उनकी बल्लेबाजी में भी निखार आया है. हर मैच में वो कोई न कोई कमाल कर दिखाते हैं. उनकी परफॉर्मेंस शानदार होती जा रही है. विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर जीते सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं. विराट कोहली ने अब तक 18 बार कप्तान के तौर पर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. तो वहीं एमएस धोनी ने कप्तान के तौर पर 17 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पाया है. वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली ने 14 बार अवॉर्ड जीता है. 

IND vs WI: सचिन को पीछे छोड़ वनडे के 'KING' बने विराट कोहली, बनाए 5 धमाकेदार रिकॉर्ड
टाई मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली दूसरे खिलाड़ी बने
भारत और वेस्टइंडीज ने टाई मुकाबला खेला. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 157 रन की नाबाद पारी खेली. ऐसा करने वाले वो दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. टाई मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी एंड्रयू स्ट्रॉस हैं. जिन्होंने 2008 में भारत के खिलाफ 158 रन बनाए थे. 157 रन की नाबाद पारी खेलने वाले विराट कोहली दूसरे नंबर पर आ चुके हैं. 
 
दो बार 150 रन से ज्यादा रन बनाने वाले वनडे में दूसरे कप्तान बने विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऐसा कारनामा किया जो अब तक कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया है. विराट कोहली दो बार 150 रन से ज्यादा रन बनाने वाले वनडे में दूसरे कप्तान बन चुके हैं. विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए दो बार 150 से ज्यादा रन बनाए. एंड्रयू स्ट्रॉस ने भी ये कारनामा दो बार किया है. 
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में लगातार तीन सेन्चुरी बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन सेन्चुरी जड़ी हैं. उनके अलावा ऐसा करने वाले बाबर आजम हैं. जिन्होंने ये कारनामा किया था. विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. 
 
कप्तान के तौर पर एक साल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली
2017 में विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर साल में ज्यादा शतक (11) जड़े थे. इस साल वो अब तक 9 शतक जड़ चुके हैं. उनके अलावा किसी खिलाड़ी ने कप्तान के तौर पर ये कारनामा नहीं किया. रिकी पॉन्टिंग ने 2005 में 9 शतक जड़े थे. विराट कोहली इनसे आगे निकल चुके हैं. टीम इंडिया को साल के खत्म होते अभी कई मैच खेलने हैं ऐसे में वो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 
 
वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला खूब चलता है. विराट कोहली ने अब तक वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 शतक जड़े हैं. इसी के साथ वो पहले नंबर पर आ चुके हैं. दूसरे स्थान पर हाशिम अमला हैं. जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 5 शतक जड़े हैं. एबी डिविलियर्स और हर्षल गिब्स ने भी 5 शकत जड़े हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com