क्रिकेट का महाकुभ भारत में हो रहा है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत का मैच इंग्लैंड के साथ है. इंग्लैंड पिछले बार की विजेता टीम है. मैच शुरु होने में कुछ ही मिनट्स बाकी है, मगर टीम इंडिया के फैंस सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं. वैसे देखा जाए तो इस विश्व कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपराजय रही है, वहीं इंग्लैंड की टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. आज विराट कोहली के पास 49वां शतक बनाने का मौका है, वहीं आज टीम इंडिया जीत का सिक्सर लगाने की उम्मीद से मैदान में उतरेगी. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर कौन क्या लिख रहे हैं.
इंग्लैंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है
🏴🇮🇳 TOSS & TEAM NEWS | England wins the toss and will bowl first!
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) October 29, 2023
Come on boys 💪#CWC23 pic.twitter.com/rTD4IOOodd
भारत के खिलाड़ी
🚨 Toss and Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
England win the toss and elect to bowl in Lucknow.
A look at #TeamIndia's Playing XI 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/etXYwuCQKP#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/oIo82skT3v
कप्तान रोहित शर्मा
Captain Rohit Sharma #INDvsENG pic.twitter.com/DqfKfCtUqD
— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) October 29, 2023
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लखनऊ में अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. भारतीय टीम इस समय पांचों मैच जीतने के बाद पूरी तरह से फॉर्म में हैं तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड इस मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी. इंग्लैंड इस समय आखिरी पायदान पर है. दूसरी ओर भारत इस मैच को जीतने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की ओर एक कदम आगे बढ़ाना चाहेगी. आजके मैच में भारत की नजर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगी. यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि क्या कोहली सचिन के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं