विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

ये इको फ्रेंडली गार्डन सिटी अपने आकार के कारण कहलाती है एलियन की बस्ती, वायरल हुई तस्वीरें

अपने आकार और यूएफओ के आकार में बसी इन छोटी छोटी कॉलोनियों को एलियन सिटी से लेकर गार्डन सिटी तक के नाम से जाना जाता है.

ये इको फ्रेंडली गार्डन सिटी अपने आकार के कारण कहलाती है एलियन की बस्ती, वायरल हुई तस्वीरें

कई फ्लावर्स के आकार में नजर आ रहा यह नजारा स्पेस की किसी यूएफओ कालोनी का नहीं बल्कि डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के ब्रॉन्डमी में बनी गार्डन सिटी का एरियल व्यू है. अपने आकार और यूएफओ के आकार में बसी इन छोटी छोटी कॉलोनियों को एलियन सिटी से लेकर गार्डन सिटी तक के नाम से जाना जाता है. इंस्टाग्राम पर शेयर इस गार्डन सिटी की पिक्स वायरल हो रहे हैं.

अनोखी डिजाइन वाली कॉलोनीज
इंस्टाग्राम पर conceptsjeg अकाउंट से कोपेनहेगन के ब्रॉन्डमी में बनी इस गार्डन सिटी की कई पिक्स शेयर किए गए हैं. पहली और दूसरी फोटो में सर्कल में बने घरों को दिखाया गया है. जबकि अंतिम फोटो काफी ऊपर से लिया गया है और उसमें स्काई लाइन भी नजर आ रही है. इस गार्डन सिटी का डिजाइन 1964 में लैंडस्केप आर्टिक्टेक्ट एरिक मायगिंड तैयार किया था. सिटी में सर्कल के आकार के कई छोटी छोटी कालोनिया हैं और हर कालोनी में 16 घर हैं. यह पर्यटकों के लिए तैयार किया गया है. यहां के एक घर को किराया एक माह के लिए करीब दस हजार रुपए है.

यूजर्स बोले- खूबसूरत नजारा है  
तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर इप पिक्स को अब तक छह सौ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. देखने वालों से पिक्स में नजर आ रही स्काई लाइन पर सवाल करते हुए पूछा गया है कि ऊपर क्या नजर आ रहा है. एक यूजर ने कहा-शहर में स्काई लाइन में यह क्या है. एक अन्य यूजर ने कहा- यह अपने आप में एक घर है. तीसरे ने लिखा, कितना खूबसूरत नजारा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com