Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका के एरिजोना में 29 वर्षीय एक भारतीय अमेरिकी युवक ने ‘भगवान को प्रसन्न करने के लिए’ उल्का पिंड के गिरने से बनी 100 फुट गहरी खाई में छलांग लगा दी और आठ घंटे के गहन बचाव अभियान के बाद उसे बाहर निकाला जा सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कैलिफोर्निया में यूनियन सिटी के परमिन्दर सिंह ने 11 जनवरी को अपनी इच्छा से छलांग लगा दी। सिंह ने जहां छलांग लगाई वहां 100 फुट से भी ज्यादा गहरी खाई थी और उल्का गिरने से यह खाई बनी है। यह स्थान पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है।
पुलिस ने बताया कि सिंह को बचाने के लिए तीन एजेंसियों के करीब 30 बचावकर्मियों को लगाया गया। कंपकंपाती सर्दी में बचाव कार्य करीब आठ घंटों तक चला।
सिंह ने बाद में पुलिस को बताया कि उन्होंने भगवान को प्रसन्न करने के लिए अपनी इच्छा से ऐसा किया था।
अधिकारियों के अनुसार, उसे फ्लैगस्टाफ मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, एरिजोना, भारतीय अमेरिकी युवक, परमिन्दर सिंह, खाई में छलांग, भगवान प्रेम, US, Arizoana, Indian American, Parminder Singh