विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2022

महाराष्ट्र में एक नाम वाले व्यक्तियों के शवों की अदला-बदली, मूछों से हुई पहचान, जनता हुई हैरान

मृतकों में से एक के रिश्तेदार ने बृहस्पतिवार को बताया, 'दाह संस्कार से ठीक पहले रमाकांत पाटिल के रिश्तेदारों ने महसूस किया कि मृतक की मूंछें अलग थीं. अस्पताल से संपर्क किया गया, लेकिन वहां के कर्मचारियों ने किसी भी गड़बड़ी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.'

महाराष्ट्र में एक नाम वाले व्यक्तियों के शवों की अदला-बदली, मूछों से हुई पहचान, जनता हुई हैरान

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक नाम और लगभग समान आयु के दो लोगों के शवों की अदला-बदली होने का मामला सामने आया है. हालांकि अंतिम संस्कार से पहले दोनों व्यक्तियों के परिवारों ने उनकी मूछों में फर्क पाया और फिर शवों को एक दूसरे से बदला गया. अलीबाग तहसील के पेजारी गांव के निवासी रमाकांत पाटिल (62) की एमजीएम अस्पताल में रक्तचाप और मधुमेह के कारण मौत हो गई थी, वहीं उसी अस्पताल में पनवेल तहसील के दहिवली गांव के रहने वाले राम पाटिल (66) की गुर्दे और यकृत संबंधी रोग के कारण मौत हो गई थी.

मृतकों में से एक के रिश्तेदार ने बृहस्पतिवार को बताया, 'दाह संस्कार से ठीक पहले रमाकांत पाटिल के रिश्तेदारों ने महसूस किया कि मृतक की मूंछें अलग थीं. अस्पताल से संपर्क किया गया, लेकिन वहां के कर्मचारियों ने किसी भी गड़बड़ी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.'

राम पाटिल के परिवार को भी लगा कि कुछ गड़बड़ है और दोनों समूह एमजीएम अस्पताल पहुंचे। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने शवों की अदला-बदली की व्यवस्था की. इस बीच, अस्पताल प्रबंधन ने एक बयान में अपना बचाव किया और कहा कि दोनों परिवारों ने शवों को स्वीकार करने से पहले उन्हें देखा था.

वीडियो देखें- बिहार | "माफी मांग लेने से..." : IAS अधिकारी की टिप्पणी से अपमानित महसूस कर रहीं छात्राएं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dead Bodies Exchange, Maharashtra News, Viral News, Trending News, Ajab Gajab News, शव की अदला बदली, वायरल स्टोरी, शव बदल गया, वायरल खबरें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com