विज्ञापन

IIT बॉम्बे में ऐसे रहते हैं छात्र? लड़के ने कराया Boys Hostel का रूम टूर, कहा- कमल, कीचड़ में ही खिलता है, Video देख लोग शॉक्ड

क्या आपने कभी देखा है कि IIT बॉम्बे के बॉयज़ हॉस्टल में छात्र कैसे रहते हैं? अगर नहीं देखा तो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए.

IIT बॉम्बे में ऐसे रहते हैं छात्र? लड़के ने कराया Boys Hostel का रूम टूर, कहा- कमल, कीचड़ में ही खिलता है, Video देख लोग शॉक्ड
IIT बॉम्बे में ऐसे रहते हैं छात्र? लड़के ने कराया Boys Hostel का रूम टूर

IIT Bombay Boys Hostel: IIT JEE की तैयारी करने के लिए छात्रों को काफी मेहनत करनी पड़ती है और IIT में एडमिशन लेना हर स्टूडेंट का सपना होता है. क्योंकि वहां एडमिशन लेने पर छात्रों को हॉस्टल में रहने की सुविधा भी मिलती है. जिसके लिए बहुत कम फीस देनी होती है. लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि IIT बॉम्बे के बॉयज़ हॉस्टल में छात्र कैसे रहते हैं? अगर नहीं देखा तो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए, जिसमें IIT बॉम्बे के एक स्टूडेंट ने हॉस्टम रूम का टूर वीडियो शेयर किया है. 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का हॉस्टल के रूम में घुसता, जहां सारा सामान बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान है कि भला कोई छात्र इस तरह से एक कमरे में कैसे रह सकता है. लड़का सबसे पहले कॉरिडोर से होते हुए कमरे तक पहुंचता है और दरवाजा खोलकर रूम के अंदर घुसता है. कमरे में घुसते ही वो सबसे पहले लाइट्स ऑन करता है. फिर दरवाज़े को अंदर से जुगाड़ से बंद करता है. इसके बाद वो कमरे को पूरा दिखाना शुरु करता है.

देखें Video:

वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे कमरे में रखे टेबल पर किताबों के ढेर के अलावा ऑनलाइन डिलीवरी के पार्सल बॉक्स, आईफोन के डिब्बे समेज बहुत सी चीजें पड़ी हैं. वहीं, बेड पर भी काफी सामान बिखरा नज़र आता है. बेड के नीचे भी काफी सामान और कूड़ा बिखरा हुआ नज़र आ रहा है. इस वीडियो को एक्स पर @IndianTechGuide नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- आईआईटी बॉम्बे में लड़कों के हॉस्टल रूम का टूर. 

इस वीडियो को अबतक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और 6 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह तो लग्जरी कमरा है, जहां सेंसर लॉक भी है. दूसरे यूजर ने लिखा- पुराने आईआईटी की हालत सच में खराब है. तीसरे यूजर ने लिखा- ये यादें जीवन में हमेशा रहेंगी.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com