विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2021

घास खाते बाघ की तस्वीर हो रही है वायरल, लोगों ने कहा- सावन का पालन कर रहा है

बाघ एक मांसाहारी जानवर होता है, इसके चार पैर दो आंखें और एक नाक होती है. ये लेख तो हम बचपन से पी पढ़ते आ रहे हैं. मगर, आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद कहेंगे कि बाघ था तो मांसाहारी जानवर मगर अब शाकाहारी जानव बन गया है.

घास खाते बाघ की तस्वीर हो रही है वायरल, लोगों ने कहा- सावन का पालन कर रहा है
घास खाते हुए बाघ की तस्वीर हो रही है वायरल.

बाघ (Tiger) एक मांसाहारी जानवर होता है, इसके चार पैर दो आंखें और एक नाक होती है. ये लेख तो हम बचपन से पी पढ़ते आ रहे हैं. मगर, आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद कहेंगे कि बाघ था तो मांसाहारी जानवर मगर अब शाकाहारी (Vegeterian) जानवर बन गया है. एक ऐसी फ़ोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. इस फ़ोटो को देखकर किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है. सभी को लग रहा है कि ये फोटोशॉप की हुई तस्वीर है. ख़ैर, हम कुछ कहें उससे पहले आप भी इस तस्वीर को देख लीजिए.

फोटो देखिए

इस फ़ोटो को आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में ुन्होंने लिखा है-  ‘बाघ कभी भी घास नहीं खाता, सिवाए, जब उसके पेट में कोई दिक्कत होती है.' इस कैप्शन में एक जानकारी देते हुए अधिकारी ने लिखा है- ‘ अपने पाचनतंत्र को ठीक करने के लिए बाघ घास खाते रहता है.'

इस तस्वीर को शेयर करने के बाद यूज़र्स प्रतिक्रियाए दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- मांसाहरी जानवरों के पेट में जब पेट गड़बड़ होती है तो वो घास ही खाते हैं. वहीं एक यूज़र ने लिखा है कि बाघ सावन मना रहा है. सावन में उसने मांस खाना छोड़ दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com