
भाई-बहन का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है. दोनों एक दूसरे का ध्यान रखते हैं. सोशल मीडिया पर भाई-बहन से जुड़े कई वीडियोज़ रोज वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे- ये बहुत ही प्यारा वीडियो है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बहन बास्केटबॉल के कोर्ट पर जाकर बॉल को पोस्ट में जाकर गोल करना चाहती है, मगर वो असफल रहती है. असफल होने के बाद वो रोने लगती है. ऐसे में भाई से देखा नहीं जाता है. वो तुरंत बहन को गोद में उठाता है औऱ उसे गोल करने में मदद करता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें
सनी देओल लग्जरी गाड़ी से उतरते ही हुए 'ऑड मोमेंट' का शिकार, यूजर्स ने तारा सिंह को यूं किया ट्रोल
यूपी रोडवेज के ड्राइवर का जुगाड़ देख घूम जाएगा दिमाग, कपड़े से बांधकर यात्री को पकड़ा दिया चलती बस का गियर
रील बनाने के लिए मेट्रो में अचानक नाचने लगी लड़की, लेकिन लोगों की नज़रें पीछे खड़े अंकल पर अटक गईं
देखें वायरल वीडियो
brother pic.twitter.com/gVQ7k5GuRD
— 今日の英単語 (@ehandout) March 29, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक भाई अपनी छोटी बहन की मदद करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बहन बास्केटबॉल के कोर्ट पर जाकर बॉल को पोस्ट में जाकर गोल करना चाहती है, मगर वो असफल रहती है. असफल होने के बाद वो रोने लगती है. ऐसे में भाई से देखा नहीं जाता है. वो तुरंत बहन को गोद में उठाता है औऱ उसे गोल करने में मदद करता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ehandout नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को हज़ारों लोगों ने देखा है. वहीं इश वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.