विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2022

अगर तेज़ है आपकी 'अक्ल' तो बताइये इस तस्वीर में कितने हैं 'सर्कल'?

सोशल मीडिया (Puzzle News) के दौर में कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारा दिमाग चकरा जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ही तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे.

अगर तेज़ है आपकी 'अक्ल' तो बताइये इस तस्वीर में कितने हैं 'सर्कल'?

सोशल मीडिया (Puzzle News) के दौर में कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारा दिमाग चकरा जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ही तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे. इस तस्वीर में एक पजल (Puzzle) हैं, जिसे आपको सुलझान है. अगर आप इसमें माहिर हैं तो इसे 2 मिनट में सुलझा दीजिए. सुलझाने से पहले सवाल तो पढ़ लीजिए. सवाल है-  आपको ये बताना है कि इसमें कितने सर्किल यानी कि घेरे हैं?

तस्वीर देखें

la5j01mo

जनाब, इस तस्वीर को ध्यान से देखिए, इसमें आपको रेक्टैंगल और सर्किल दोनों ही दिखाई दे रहे हैं. मगर हमने आपसे बस सर्कल खोजने को कहा है, ऐसे में आपको सिर्फ सर्कल खोजना है. इस प्रश्न का जवाब देना चाहते हैं, तो आपको एकाग्र होना पड़ेगा. आंखों को ज़रा ब्लर करें... फिर आंख बंद करें. अब बताएं कुछ नज़र आ रहा है.

सिर्फ 2 मिनट में सवाल का जवाब देना है

आर्टिकल पढ़ते-पढ़ते आपका समय पूरा हो गया है. ऐसे में हमारा फर्ज है कि आपको सच्चाई बता दिया जाए. तो जनाब, यहा कुल 13 सर्कल हैं. एक सर्कल बीचोबीच में हैं, जिसे आप काउंट कर ही नहीं रहे हैं. बाकि 12 सर्कल ध्यान से देखने पर पता चल जाएगा.

कैसा लगा हमारा ये टेस्ट. इस टेस्ट के ज़रिए हम आपकी परीक्षा लेते हैं. अब जल्दी से इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिजनों के बीच शेयर करिए और उनका टेस्ट लीजिए. देखते हैं क्या वो भी 2 मिनट में इस सवाल का जवाब दे पाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: