इस तस्वीर में छिपी बिल्ली को 5 सेकंड में खोजा तो कहलाएंगे स्मार्ट, अबतक 99% लोग मान चुके हैं हार

एक एक्स यूजर कृति नाइक ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इस पहेली को हल करने में मजा आया.”

इस तस्वीर में छिपी बिल्ली को 5 सेकंड में खोजा तो कहलाएंगे स्मार्ट, अबतक 99% लोग मान चुके हैं हार

इस तस्वीर में छिपी बिल्ली को 5 सेकंड में खोजा तो कहलाएंगे स्मार्ट

लकड़ी के गट्ठल को दिखाने वाला एक ऑप्टिकल भ्रम (optical illusion) एक्स पर शेयर किया गया था. इसे एक साधारण कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, "बिल्ली को खोजें." चुनौती इन लकड़ियों के बीच छुपी हुई किटी को ढूंढने की है. क्या आप इस दृश्य पहेली को सुलझा सकते हैं?

एक एक्स यूजर कृति नाइक ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इस पहेली को हल करने में मजा आया.”

ऑप्टिकल भ्रम में स्क्रैप लकड़ी को एक दूसरे के ऊपर रखा हुआ दिखाया गया है. इस तस्वीर में एक काली बिल्ली छिपी हुई है. केवल एक कैट लवर ही इस ऑप्टिकल भ्रम में बिल्ली को देख पाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑप्टिकल इल्यूजन 29 अगस्त को शेयर किया गया था. तब से इसे 10 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पर लाइक्स और कमेंट्स की भी झड़ी लग गई है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "खोजने में मुश्किल. कहाँ है?"