
स्मार्टफोन की तरह दिखने वाली बंदूक की कीमत है 500 डॉलर. तस्वीर: प्रतिकात्मक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'सेलफोन बंदूक' के निर्माता हैं किर्क केजेलबर्ग
स्मार्टफोन से एक मारक हथियार के रूप में बदल जाती है
कुछ महीनों में यह व्यापक स्तर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
'सेलफोन बंदूक' के निर्माता किर्क केजेलबर्ग के हवाले से फॉक्स45नाऊ की बुधवार की रिपोर्ट में कहा गया, "यह जेम्स बांड की कोई चीज जैसी है जो स्मार्टफोन से एक मारक हथियार के रूप में बदल जाती है. यह लोगों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है."
वे बताते हैं कि इस बंदूक को बनाने और अमेरिका की अल्कोहल, तंबाकू और हथियार ब्यूरो से मंजूरी प्राप्त करने में एक साल लगे.
हालांकि एक पूर्व पुलिस अधिकारी और हथियार निरीक्षक जेफ प्रेडो का मानना है कि यह असुरक्षित है और खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है.
प्रेडो ने कहा, "कुल मिलाकर, मेरी पेशेवर राय यह है कि सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में यह एक बुरा विचार है. साथ ही किसी आपात स्थिति में यह तेजी से काम करने में सक्षम नहीं होगा."
केजेलबर्ग ने बताया कि कुछ महीनों में यह व्यापक स्तर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं