
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कुएं (Well) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आपने कुएं में डूबते तो सुना होगा पर कभी कुआं डूबते सुना है? जी हां, सड़क किनारे पर मौजूद कुआं अचानक जमीन में समा गया. जिसने भी यह हादसा देखा, उसके होश उड़ गए. वहां मौजूद लगो, वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे. इस वीडियो को ट्विटर पर आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (Awanish Sharan) ने पोस्ट किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे कुआं है. बारिश के पानी से गिल्ली मिट्टी नीचे धंस जाती है और कुआं नीचे गिरने लगता है. देखते ही देखते कुआं जमीन में समा जाता है. पास में मौजूद लोग देखकर हैरान रह जाते हैं. आईएएस अफसर अवनीष शरण भी देखकर हैरान रह गए.
वीडियो शेयर करते हुए अवनीष ने लिखा, 'आपने कुएं में डूबते तो सुना होगा पर कभी कुआं डूबते सुना है? 2020 कुछ भी कर सकता है.'
देखें Video:
आपने कुएँ में डूबते तो सुना होगा पर कभी कुआँ डूबते सुना है ??
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 8, 2020
2020 कुछ भी कर सकता है!!
VC: SM pic.twitter.com/l3zfg9Oaov
अवनीष शरण ने इस वीडियो को 8 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 75 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट और कमेंट्स आ चुके हैं. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और उन्होंने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
This is horrible and looks well was quite old from south India it seems
— Nisha rai (@nisharai_ggc) August 8, 2020
This year extraordinary and we are seeing extraordinary things.
— Niloufer Hakim | نلوفر حاکم (@hakimniloufer) August 8, 2020
Per log durr hatne ke bajaaye pass jaake video ko bana rahe hai, kuch bhi ho skta hai, mene essa video life me pehli baar dekha
— Nandan Telang (@NandanTelang) August 8, 2020
scary
— Ravindra (@Ravindra9101999) August 8, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं