विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2022

गांव में पहले ऐसे होता था बारात का स्वागत, IAS ने शेयर की फोटो, लोगों को याद आए पुराने दिन

आईएएस अवनीश शरण ने हाल ही में ट्विटर पर एक ऐसी फोटो शेयर की है. जिसको देखकर आपको भी वो पुराने दिन याद आ जाएंगे.

गांव में पहले ऐसे होता था बारात का स्वागत, IAS ने शेयर की फोटो, लोगों को याद आए पुराने दिन
गांव में पहले ऐसे होता था बारात का स्वागत

गांव में पहले के समय में जब शादियां हुआ करती थीं, तो पूरा माहौल जैसे किसी त्यौहार जैसा हो जाता था. यूपी, पंजाब और हरियाणा के बहुत से गांवों में आज भी ऐसे ही शादियां होती हैं. बारात को एक दिन रुकवाने के लिए लोगों के घरों से बिस्तर और चारपाई मंगाया जाता है. लेकिन अब समय काफी बदल चुका है. गांवों में भी अब शहरों की तरह ही शादियां होने लगी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी कुछ तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जो आपकी पुरानी यादों को ताजा करवा देती है. जहां बारात को रुकवाने के लिए चारपाइयां बिछाई जाती हैं और एक बड़ा बुजुर्ग बारात के स्वागत के लिए बैठा होता है.

आईएएस अवनीश शरण ने हाल ही में ट्विटर पर एक ऐसी फोटो शेयर की है. जिसको देखकर आपको भी वो पुराने दिन याद आ जाएंगे. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- एक समय गाँव में बारात का स्वागत ऐसे हुआ करता था. फिलहाल, यह पता कि यह तस्वीर कहां की है लेकिन हम सभी ने अपने बचपन में ऐसी बारात जरूर देखी होगी. इस तस्वीर ने बहुत से लोगों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है. फोटो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग चारपाई पर बैठे हैं और वहां चारपाइयों के साथ कुर्सियां भी लगी हुई हैं.

इस फोटो को देखते ही लोगों को अपने पुराने दिन याद आ गए. लोगों का कहना है, 'और 3 दिन रुकती थी। पहले दिन अगवानी एवं विवाह ,दूसरे दिन शिष्टाचार, तीसरे दिन विदाई. बारातियों के लिए नाच गाने का इंतजाम भी रहता था. बारात गांव के स्कूल या बगिया में रुकती थी. क्या आपने कभी ऐसी बारात अटैंड की है?'

राजस्थान में गर्मी से लोगों का बुरा हाल, संकट के बीच बढ़ी बिजली की मांग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
गांव में पहले ऐसे होता था बारात का स्वागत, IAS ने शेयर की फोटो, लोगों को याद आए पुराने दिन
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com