भारतीय जुगाड़ (Indian Jugaad) में हमेशा आगे रहते हैं. यह भारतीय शब्द इतना प्रचलित है कि यह ऑक्सफॉर्ड डिशनरी में भी जगह बना चुका है. इसके ट्रांस्लेशन में क्लेवर जुगाड़ लिखा है. जुगाड़ को अक्सर संसाधन और उद्यमशीलता की भारतीय भावना के उदाहरण के रूप में मनाया जाता है. यह कम संसाधनों के साथ अधिक करने, या अल्प संसाधनों को उपलब्ध कराने का संकेत देता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे जुगाड़ (Jugaad Video) के वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं और पसंद किए जाते हैं. इस बार एक शख्स ने देसी जुगाड़ से वॉटलॉग स्ट्रीट (Riding Motorcycles on Waterlogged Street) पर गाड़ी दौड़ाई. इंटरनेट पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक पर बैठा है और सामने जलभराव है. वो बाइक को स्टार्ट करता है और नदी में गाड़ी को दौड़ा देता है. उसने पेट्रोल को हैंडल के ऊपर रखा है और साइलेंसर को भी ऊपर की तरफ रखा है. इससे पानी न पेट्रोल में जाएगा और न साइलेंसर में. उसके पीछे एक शख्स बैठता है और वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगता है.
अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ऐसा कभी नहीं देखा. शानदार जुगाड़. (कोशिश करना खतरनाक हो सकता है.)' हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कहां फिल्माया गया था, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म पर कई लोगों ने बताया कि यह असम में दर्ज किया गया था - एक राज्य जो हाल ही में भारी बाढ़ का गवाह था.
देखें Video:
Have never seen before !!
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 11, 2020
‘Jugaad' at it's best.
VC: SM
(It may be dangerous to try) pic.twitter.com/sTP0BYvpnL
अवनीष शरण ने इस वीडियो को 11 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 9 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 700 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने वीडियो पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
I used to always think that there this problem of water logging in the nation why haven't the bikes or cars provided with some accessory to deal in such situations
— Sugandha (@sugandha_03) August 11, 2020
N look these boys did the required modification
Akhir pani ke under chalne wali bike aa hi gayi.. innovation jugad minds.. salute
— Srinivas Reddy (@srinivas_munna) August 12, 2020
Inspired by snorkels in real tough SUVs.
— Sirikoi (@FAISALIRFAN) August 11, 2020
Air intake pipe & exhaust so cost effective in this case
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं