एक आईएएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लोगों से एक ऐसा सवाल पूछा है, जो आपको ये सोचने पर मजबूर कर देगा कि आखिर क्या ही है और क्या गलत. ऐसा भी हो सकता है कि इस सवाल का जवाब सुनने के बाद आप खुद के अंदर भी एक बड़ा बदलाव महसूस करने लगे या खुद के अंदर बदलाव लाने की कोशिश करें. आईएएस जितिन यादव ने अपने ट्विटर पर ये सवाल लोगों से पूछा है. उन्होंने पूछा- अगर कोई आप पर बिना वजह चिल्लाए. तो फिर, आप कैसे प्रतिक्रिया देंगे ?
If someone shouts at you for no reason. Then,
— Jitin Yadav, IAS (@Jitin_IAS) January 10, 2022
How will you react?
लोगों ने आईएएस के इस सवाल का अलग-अलग तरह से जवाब दिया. जैसे एक का कहना है कि यह सब हालात पर निर्भर करेगा. अगर वो शख्स मुझसे सुपिरियर हुआ तो उन पर चिल्ला नहीं सकते.
Sir depends on situation. If a shouting person is superior then we can't shout or we have any benefit from it.
— Richa Sharma (@RichaShIndia) January 10, 2022
आईएएस अधिकारी राम प्रकाश ने सवाल का जवाब देते हुए लिखा कि वो इग्नोर कर देंगे.
Ignore
— Ram Prakash, IAS (@ramprakash0324) January 10, 2022
Depends wo kaun hai
— Damy 🦢 (@Bittruth1) January 10, 2022
उसके मुंह को चूल्हा बनाकर लकड़ी ठूस देंगे 🤣🤣
— VIKAS SINGH❣️ (@singhvikash0) January 10, 2022
आग नहीं लगाएंगे क्योंकि मुंह जल जाएगा अहिंसा परमो धर्म 🙏 pic.twitter.com/shOTWlIlff
There are 2 ears! One for listening, another...let go😃
— S. Mukherji (@Shilarudra) January 10, 2022
अधिकारी डांटा है तो सुनना पड़ता है पापी पेट का सवाल है।😀
— Mr.Sharma (@udyansharma) January 11, 2022
बहुत से जवाबों को देखने के बाद आखिर में जितिन यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में सवाल का जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे हमेशा लगता था कि मेरा गुस्सा मेरे वश में होना चाहिए न कि किसी और के. और यह विचार मेरी प्रतिक्रिया का मार्गदर्शन करेगा. विभिन्न प्रकार के विचारों को देखकर खुशी हुई, और हम सभी के पास परिस्थितियों से निपटने के अपने तरीके हैं.'
I always felt my anger should be under my control and not someone else's. And this thought will guide my reaction.
— Jitin Yadav, IAS (@Jitin_IAS) January 11, 2022
Happy to see variety of views, and we all have our ways of handling situations.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं