विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2012

हैदराबाद : सिनेमा हॉल में बच्चे का जन्म

हैदराबाद : सिनेमा हॉल में बच्चे का जन्म
चिकित्सकों के अनुसार परिमाला को एक हफ्ते के दौरान प्रसव सम्भावित था। वह बुधवार को पालामनेर कस्बे में स्थित सिनेमा हॉल में दोपहर का शो देख रही थी। फिल्म के दौरान ही परिमाला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक महिला ने सिनेमा हॉल में अभिनेता अल्लारी नरेश की हास्य फिल्म 'सुदीगादू' देखते समय बच्चे को जन्म दिया।

चिकित्सकों के अनुसार परिमाला को एक हफ्ते के दौरान प्रसव सम्भावित था। वह बुधवार को पालामनेर कस्बे में स्थित सिनेमाहॉल में दोपहर का शो देख रही थी। फिल्म के दौरान ही परिमाला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। सिनेमाहॉल के प्रबंधकों ने फिल्म को बीच में रोककर महिला के लिए आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की। महिला ने पुत्र को जन्म दिया।

सिनेमा हॉल के अधिकारियों एवं मौजूद लोगों ने बच्चे का नाम सुदी-नरेश रखा। भीमानेनी निर्देशित 'सुदीगादू' 24 अगस्त को प्रदर्शित हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Women Delivered Baby In Cinema Hall, Baby Birth In Cinema Hall, सिनेमा हॉल में बच्चे का जन्म
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com