यह ख़बर 30 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

हैदराबाद : सिनेमा हॉल में बच्चे का जन्म

खास बातें

  • चिकित्सकों के अनुसार परिमाला को एक हफ्ते के दौरान प्रसव सम्भावित था। वह बुधवार को पालामनेर कस्बे में स्थित सिनेमा हॉल में दोपहर का शो देख रही थी। फिल्म के दौरान ही परिमाला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई।
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक महिला ने सिनेमा हॉल में अभिनेता अल्लारी नरेश की हास्य फिल्म 'सुदीगादू' देखते समय बच्चे को जन्म दिया।

चिकित्सकों के अनुसार परिमाला को एक हफ्ते के दौरान प्रसव सम्भावित था। वह बुधवार को पालामनेर कस्बे में स्थित सिनेमाहॉल में दोपहर का शो देख रही थी। फिल्म के दौरान ही परिमाला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। सिनेमाहॉल के प्रबंधकों ने फिल्म को बीच में रोककर महिला के लिए आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की। महिला ने पुत्र को जन्म दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सिनेमा हॉल के अधिकारियों एवं मौजूद लोगों ने बच्चे का नाम सुदी-नरेश रखा। भीमानेनी निर्देशित 'सुदीगादू' 24 अगस्त को प्रदर्शित हुई है।