
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुत्तों के गैंग के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख आपको भी हंसी आ जाएगी. दरअसल, कुत्तों का एक गैंग एक जानवर को देखते ही उसके पीछे पड़ गया. जानवर पर धावा बोलने के लिए सभी एकसाथ उसके पीछे भागे, लेकिन पास पहुंचकर जैसे ही कुत्तों ने उस जानवर को देखा तो उनके होश उड़ गए. खैर, जो लोग भी जानवरों के वीडियो देखने में दिलचस्पी रखते हैं उनके लिए ये वीडियो काफी मज़ेदार होने वाला है.
इस वायरल वीडियो पर लोग मज़ेदार कमेंट भी कर रहे हैं. CCTV फुटेज के मुताबिक, यह घटना 3 जुलाई 2025 को रात के करीब 11 बजे के आसपास की है. जिसमें कुत्तों का गैंग एक खूंखार जानवर को बिल्ली समझकर खदेड़ता है, लेकिन करीब जाते ही जब उनका सच से सामना होता है तो सारे एकसाथ उल्टे पांव वहां से भागते हैं.
देखें Video:
They thought it's just a CAT😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 15, 2025
pic.twitter.com/EO6P9Z4ODi
सीसीटीवी फुटेज की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ रोड के उस पार से दौड़ता हुआ आता है और दूसरी ओर चला जाता है. इतने में वहां मौजूद कुत्तों के झुंड को लगता है कि यह कोई बड़ी बिल्ली है. ऐसे में वह बिना देर किए उसके पीछे भागने लगते हैं. जैसे ही वह तेंदुए को बिल्ली समझकर पास पहुंचते हैं, वहां उसका असली रूप देखकर उनके होश उड़ जाते हैं. कुत्तों के दुम दबाकर भागने से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अंदर तेंदुए ने जरूर किसी पर अटैक किया होगा या डराया होगा. जिसमें वे सभी डरकर वहां से भाग निकले. 9 सेकंड की यह क्लिप यही पर खत्म हो जाती है.
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- उन्हें लगा वो बिल्ली होगी. वीडियो को अबतक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 24 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जितने गए थे उतने वापस नहीं आए. दूसरे यूजर ने लिखा- 9 गए थे और 8 वापस लौटे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- अपनी गली में कुत्ते भी शेर होते हैं. चौथे ने लिखा- इस घटना से पूरा कुत्ता समाज डरा हुआ है.
ये भी पढ़ें: भूतिया गुड़िया एनाबेल के साथ घूमने निकले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की रहस्यमयी मौत, कहानी सुनकर कांप उठेगी रूह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं