विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2018

पत्नी के बाद पति भी बना करोड़पति, सिर्फ 300 रुपये लगाकर पाए 6 करोड़ रुपये

अमेरिका के मैसाचुसेट्स में रहने वाले कपल ने यह कारनामा कर दिखाया है, वह भी लॉटरी की बदौलत. अगस्त में जेन ने एक मिलियन डॉलर जीते थे, और चार महीने बाद उनके पति रॉबर्ट गुडविन ने भी एक मिलियन डॉलर की लॉटरी जीती है.

पत्नी के बाद पति भी बना करोड़पति, सिर्फ 300 रुपये लगाकर पाए 6 करोड़ रुपये
पत्नी के बाद पति ने जीती लॉटरी.
  • एक साल के अंदर पति और पत्नी ने जीती लॉटरी.
  • अगस्त में जेन गुडविन ने एक मिलियन डॉलर जीते थे.
  • पति रॉबर्ट गुडविन ने 1 मिलियन डॉलर की लॉटरी जीती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: कोई लाख मेहनत करने के बाद भी सफल नहीं होता, तो कोई घर बैठे करोड़पति बन जाता है. ऐसा ही एक कपल है, जो कुछ ही महीने में 12 करोड़ रुपये का मालिक बन चुका है. अमेरिका के मैसाचुसेट्स में रहने वाले कपल ने यह कारनामा कर दिखाया है, वह भी लॉटरी की बदौलत.

लाल मिर्च के अंदर दिखी चूंहों की फौज, वायरल हुआ ये Shocking वीडियो

अगस्त में जेन गुडविन ने एक मिलियन डॉलर (6 करोड़ रुपये से ज्यादा) जीते थे. Massachusetts State Lottery के मुताबिक चार महीने बाद ही उनके पति रॉबर्ट गुडविन ने भी एक मिलियन डॉलर की लॉटरी जीती है. उन्होंने यह टिकट 5 डॉलर (318 रुपये) में खरीदी थी.

महिला ने दरवाजे पर खड़े होकर पति के लिए रोकी हाई स्पीड ट्रेन, भरना पड़ा जुर्माना

अब यह कपल जीती हुई राशि से घर खरीदेगा. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि न्यूजर्सी में एक महिला ने गलती से एक लॉटरी टिकट खरीदी थी, जिसके बाद उन्होंने 31 करोड़ रुपये जीते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com