
पत्नी के बाद पति ने जीती लॉटरी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक साल के अंदर पति और पत्नी ने जीती लॉटरी.
अगस्त में जेन गुडविन ने एक मिलियन डॉलर जीते थे.
पति रॉबर्ट गुडविन ने 1 मिलियन डॉलर की लॉटरी जीती है.
लाल मिर्च के अंदर दिखी चूंहों की फौज, वायरल हुआ ये Shocking वीडियो
अगस्त में जेन गुडविन ने एक मिलियन डॉलर (6 करोड़ रुपये से ज्यादा) जीते थे. Massachusetts State Lottery के मुताबिक चार महीने बाद ही उनके पति रॉबर्ट गुडविन ने भी एक मिलियन डॉलर की लॉटरी जीती है. उन्होंने यह टिकट 5 डॉलर (318 रुपये) में खरीदी थी.
महिला ने दरवाजे पर खड़े होकर पति के लिए रोकी हाई स्पीड ट्रेन, भरना पड़ा जुर्माना
अब यह कपल जीती हुई राशि से घर खरीदेगा. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि न्यूजर्सी में एक महिला ने गलती से एक लॉटरी टिकट खरीदी थी, जिसके बाद उन्होंने 31 करोड़ रुपये जीते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं