मुंबई (Mumbai) के 'ह्यूमन ऑफ बॉम्बे' (Human of Bombay) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) पेज से हाल ही में एक प्यारी सी लव स्टोरी (Love Story) शेयर की है. यह लव स्टोरी दूसरों की लव स्टोरी से इसलिए अलग है क्योंकि इसकी शुरुआत ही इंस्टाग्राम (Instagram), टीकटॉक (Tiktok), वीडियो कॉल (Video Call) से हुई थी. कहते हैं कि दूरी और टेकनॉलॉजी प्यार को खत्म कर देती हैं लेकिन इस लव स्टोरी में मीलों की दूरी के बावजूद टेकनॉलॉजी ने इस प्यार को मजबूती दी.
इस लव स्टोरी में एक लड़का है और एक लड़की. लड़की का नाम मृणाल पांचाल है और लड़के का नाम अनिरुद्ध. म़ृणाल ने 'ह्यूमन ऑफ बॉम्बे' के साथ लव स्टोरी शेयर करते हुए सबसे पहले चेतावनी देते हुए कहा Heads Up!. मृणाल ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अनिरुद्ध की प्रोफाइल देखी तभी उन्हें वह अच्छे लगने लगे थे . मैंने फटाक से उसे हाय लिखकर भेजा और उसका तुरंत में रिप्लाई आया. हम दोनों की सोशल मीडिया के जरिए काफी बातचीत होने लगी. इंस्टाग्राम, वीडियो कॉल के जरिए हम रोजाना बात करने लगे. लेकिन इनसब के बीच एक सबसे बड़ी दिक्कत थी. अनिरुद्ध कनाडा में रहता था और मैं भारत में. दोनों देश की टाइमिंग में काफी फर्क होता था. ऐसे में हमदोनों को एक दूसरे के समय का भी ध्यान रखना होता था.
मृणाल बताती हैं कि हम दोनों कंटेंट क्रिएटर हैं, इसलिए जब अनिरुद्ध ने सुझाव दिया कि हम एक टिकटॉक डुएट वीडियो करते हैं, तो मुझे लगा कि यह कैसे हो होगा,. क्योंकि हम दोनों दो देश में बैठे थे लेकिन वीडियो बनने के बाद हमें पता चला कि हम लोग एक दूसरे से कितना ज्यादा पसंद करते हैं. मृणाल आगे कहती हैं कि दो देश में होने के बावजूद हम दोनों के बीच में समय कभी रूकावट नहीं बनी. हम दोनों घंटो तक बात किया करते थे. बात करते हमने सोचा कि चलो एक दूसरे के साथ तो नहीं है तो क्यों न वीडियो कॉल के जरिए ही डेट करें. हम दोनों ने वीडियो कॉल पर ही अच्छी सी ड्रेस पहनी, एक जैसा खाना ऑर्डर किया और कॉल के जरिए एक दूसरे के सामने बैठ गए.
मृणाल बताती हैं कि उस रात मुझे रहा नहीं गया और मैंने बता दिया कि मैं उससे कितना प्यार करती हूं. और अनिरुद्ध ने भी बिना समय गवाए मेरे सामने प्यार का इजहार किया. मृणाल बताती हैं कि यह सब होने के तीन महीने बाद हम दोनों पहली तब मिले. जब अनिरुद्ध पुणे आया था. हमदोनों ने एक महीना साथ में बिताया, हालांकि मृणाल कहती है कि अनिरुद्ध उसे देखने के बाद लगातार देखता रह गया. हम दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करने लगे थे. हमने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को इस रिलेशनशिप के बारे में बताया. लेकिन अनिरुद्ध को अचानक से काम के सिलसिले में कनाडा वापस जाना पड़ा. अनिरुद्ध के वापस जाने की खबर सुनकर मैं एक दम परेशान हो गई थी कि मैं कैसे रहूंगी? मुझे परेशान देख अनिरूद्ध ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला किया.
अनिरुद्ध कनाडा में रह सकता था लेकिन उसने सबकुछ छोड़कर मुंबई में रहने का फैसला किया. अनिरुद्ध ने कहा कि मेरा दिल भारत में है. आगे मृणाल कहती हैं कि मैं और अनिरुद्ध मुंबई के अपार्टमेंट में रहने लगे. हम दोनों पूरी रात नेटफ्लिक्स में फिल्म देखा करते थे. अनिरुद्ध के साथ ऐसे रहना जैसे मुझे बचपन का प्यार मिल गया हो.
मृणाल और अनिरुद्ध की प्रेम कहानी ने कई लोगों को हैरान कर दिया है. इंस्टाग्राम पर हजारों लोगों ने इस लव स्टोरी को सुनकर दिलचस्प कमेंट किया है वहीं 1.3 लाख से अधिक 'लाइक' मिल चुके हैं. लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'यह एक बेहद प्यारी लव स्टोरी है. इस लव स्टोरी को सुनकर मेरा दिल पिघल गया''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं