नई दिल्ली:
दीपिका पादुकोण की अभिनेता विन डीजल के साथ हॉलीवुड फिल्म 'XxX- रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' का लोग बेसब्री से इंतजार कर ही रहे थे कि उनकी आने वाली एक और फिल्म 'पद्मावति' की चर्चा शुरू हो गई.
इससे दुनिया की 10 सबसे कमाऊ अभिनेत्रियों में शामिल दीपिका पादुकोण की प्रसिद्धि का अंजादा तो लग ही जाता है, लेकिन इस वक्त वह किसी और बात को लेकर चर्चा में हैं.
ट्विटर पर इन दिनों लोग एयरफोर्स में इंजीनियरों की प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र साझा कर रहे हैं, जिसमें दीपिका से जुड़ा सवाल पूछा गया.
हम इस तस्वीर की पुष्टि तो नहीं सकते, लेकिन आपको इस सवाल का सही जवाब जरूर बता सकते हैं. वह है फिल्म 'पीकू'...
एयरफोर्स के इस प्रश्नपत्र को लेकर ट्विटर में कई लोगों ने दिलचस्प टिप्पणियां की है.
हालांकि इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में फिल्म से जुड़ा सवाल पूछा जाना, कोई नई बात नहीं. इससे पहले पिछले साल, सुपरहिट तमिल फिल्म 'बाहुबली' को लेकर सवाल पूछा गया था. वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के छात्रों से 20 अंकों के दो और 10 अंक का एक प्रश्न पूछा गया था, जिसमें उनसे फिल्म में दिखाए जंग के दृश्य के लिए इंजीनियरिंग सेट-पीस डिजाइन करना था.
इससे दुनिया की 10 सबसे कमाऊ अभिनेत्रियों में शामिल दीपिका पादुकोण की प्रसिद्धि का अंजादा तो लग ही जाता है, लेकिन इस वक्त वह किसी और बात को लेकर चर्चा में हैं.
ट्विटर पर इन दिनों लोग एयरफोर्स में इंजीनियरों की प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र साझा कर रहे हैं, जिसमें दीपिका से जुड़ा सवाल पूछा गया.
Here it is @deepikapadukone in Indian air force engineering exam..one question abt ur movie #piku @deepikaddicts pic.twitter.com/XVKj6dzF4a
— Pradeep (@PradeepNU1) August 29, 2016
हम इस तस्वीर की पुष्टि तो नहीं सकते, लेकिन आपको इस सवाल का सही जवाब जरूर बता सकते हैं. वह है फिल्म 'पीकू'...
एयरफोर्स के इस प्रश्नपत्र को लेकर ट्विटर में कई लोगों ने दिलचस्प टिप्पणियां की है.
@PradeepNU1 when i wrote ibps exam 2 years back they asked who is the director of finding fanny @DeepikaPFC @deepikapadukone @deepikaddicts
— Jayaho Janatha (@SumanthTarak) August 29, 2016
@SumanthTarak What? They really asked this?
— Salman'sAngel (@SultanKiAngel) August 29, 2016
@PradeepNU1 @dhirajrkdp @deepikapadukone @deepikaddicts wow its feels nice when you know the answer
— Jyoti dreamer (@jyotisarswat1) August 30, 2016
@PradeepNU1 @deepikapadukone @deepikaddicts lol Deepika is everywhere
— JenniDeepu (@jen_deepveer) August 29, 2016
@PradeepNU1 @deepikapadukone @deepikaddicts wow isn't it omg or amusing if i will be there i wil be stacked by that question ha ha saval tho
— Aparna21 (@Aparnacv2) August 29, 2016
हालांकि इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में फिल्म से जुड़ा सवाल पूछा जाना, कोई नई बात नहीं. इससे पहले पिछले साल, सुपरहिट तमिल फिल्म 'बाहुबली' को लेकर सवाल पूछा गया था. वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के छात्रों से 20 अंकों के दो और 10 अंक का एक प्रश्न पूछा गया था, जिसमें उनसे फिल्म में दिखाए जंग के दृश्य के लिए इंजीनियरिंग सेट-पीस डिजाइन करना था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं