विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

फैरी की खिड़कियों को तोड़कर अंदर घुसा तूफान का पानी, जान बचाने के लिए इधर उधर भागे यात्री

बीते दिनों नॉर्थ जर्मनी से एक खौफनाक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में येलेनिया की तूफानी लहरों ने एल्बे नदी में तैर रही फैरी (नाव) की विंडो को तोड़ा और अंदर घुसती हुईं नजर आईं.

फैरी की खिड़कियों को तोड़कर अंदर घुसा तूफान का पानी, जान बचाने के लिए इधर उधर भागे यात्री
तूफान से तबाही का ये पुराना वीडियो फिर हुआ वायरल

Wave smashes through German ferry: नॉर्थ जर्मनी की एल्बे नदी में तैर रही फैरी की खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि, येलेनिया तूफान से आया पानी फैरी की खिड़कियों को तोड़कर अंदर घुस आया. इस खौफनाक मंजर के बाद फैरी में सवार लोग पानी से बचने के लिए इधर-उधर भागने नजर आ रहे हैं. ये वीडियो दरअसल जर्मनी में साल 2022 में आए तूफान का है. जर्मनी में येलेनिया तूफान ने तबाही मचाई थी. इस दौरान तूफान के बीच ट्रांसपोर्ट फर्म Hadag की एक फैरी (नाव) भी फंस गई थी. उस दौरान फैरी एल्बे नदी में आए उफान की चपेट में आकर हैम्बर्ग के पास टॉलेरोर्ट टर्मिनल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस फैरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आ रहा है.

वीडियो के मुताबिक, फैरी तूफान की लहरों के बीच फंसी है और तूफान के चलते पानी फैरी की विंडो को तोड़कर अंदर घुस आया. इसके बाद फैरी, पानी घुस आने के चलते अचानक डूबने लगी. इस वीडियो को फैरी में बैठे हुए एक आदमी ने अपने मोबाइल से शूट किया था, जो काफी वायरल हुआ.

यहां देखें वीडियो

तेज धमाके के साथ टूटे शीशे (Huge wave shatters ferry window as Storm Ylenia)

इस वीडियो में एक तेज धमाके की आवाज सुनी जा सकती है. इस धमाके के साथ फैरी की खिड़कियां पानी के साथ टूट गई थीं. तेज तूफान के साथ आया पानी फैरी के फर्श को डुबो देता है, जहां यात्री बैठे थे. पानी के अंदर आने के बाद फैरी में सवार यात्री अपना सामान लेकर भागने लगे.

इस दौरान फैरी के दूसरे हिस्से में भागते हुए एक महिला को चिल्लाते हुए सुना गया, जो वीडियो में भी रिकॉर्ड हुआ हालांकि इस घटना के बाद किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं थी. Hadag ने एक बयान में कहा था कि, अधिक जल स्तर  के कारण इसकी कुछ सेवाओं को कैंसिल कर दिया गया, लेकिन यात्रियों के लिए ये मंजर खौफनाक था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com