विज्ञापन

IIT Bombay में मंडराता नजर आया विशाल मगरमच्छ, वीडियो देख लोग बोले- प्लेसमेंट लेने आया होगा

सोशल मीडिया पर मगरमच्छ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह विशाल मगरमच्छ आईआईटी बॉम्बे के कैंपस में खुलेआम घूमता नजर आया.

IIT Bombay में मंडराता नजर आया विशाल मगरमच्छ, वीडियो देख लोग बोले- प्लेसमेंट लेने आया होगा
IIT बॉम्बे के कैंपस में घूमता दिखा मगरमच्छ, वीडियो हुआ वायरल

IIT Bombay Me Magarmach Ka Viral Video: आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के कैंपस में एक विशाल मगरमच्छ खुलेआम घूमता हुआ देखा गया, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. यह घटना तब सामने आई जब सोशल मीडिया पर मगरमच्छ का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. बताया जा रहा है कि यह मगरमच्छ पास के पवई झील (Powai Lake) से भटककर कैंपस में आ गया.  

मगरमच्छ को देख घबराए लोग (Crocodile In Campus)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मगरमच्छ को पहली बार कैंपस के एक रास्ते पर देखा गया. वहां मौजूद छात्र और स्टाफ ने इसे दूर से देखा और वन विभाग को सूचना दी. रिपोर्ट के मुताबिक, IIT के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इलाके को घेर लिया ताकि मगरमच्छ किसी को नुकसान न पहुंचा सके.  

पहले भी देखे गए हैं वन्यजीव (Mumbai IIT Me Magarmach)

यह पहली बार नहीं है जब IIT बॉम्बे कैंपस में वन्यजीवों की एंट्री हुई हो. इससे पहले भी यहां पर तेंदुआ और अन्य जंगली जानवर देखे गए हैं. IIT बॉम्बे का कैंपस पवई झील के पास स्थित है, जहां मगरमच्छों की संख्या पहले से ही मौजूद है. X पर @rushikesh_agre_ नाम के यूजर ने यह वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, IIT बॉम्बे के पवई कैंपस में दिखा मगरमच्छ.

यहां देखें वीडियो

वन विभाग की कार्रवाई (Crocodile viral video)

वन विभाग के अधिकारियों ने मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से पकड़कर वापस पवई झील में छोड़ने की योजना बनाई. विशेषज्ञों का कहना है कि मॉनसून के दौरान जल स्तर बढ़ने की वजह से मगरमच्छ अक्सर अपने प्राकृतिक आवास से बाहर आ जाते हैं. RAWW (रेसक्विंक एसोशिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेल्फेयर) के फाउंडर और अध्यक्ष, पवन शर्मा ने कहा कि मगरमच्छ मादा हो सकती है जो अंडे देने के लिए घोंसला बनाने के लिए जगह ढूंढ रही है.

वीडियो हुआ वायरल (Magarmach ka video)

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. नेटिज़न्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे IIT बॉम्बे का नया 'अतिथि' बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: