देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. खास कर पहाड़ों पर जहां बारिश के कारण लैंड स्लाइड हो रही है. सिक्किम में रेशिखोला के नायाबाजार लेगशिप रोड पर बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां भारी बारिश के चलते पहाड़ी रास्ते पर फंसे ट्रक पर जब एक पहाड़ का हिस्सा गिरा तो लोग देखते ही रह गए. बोल्डर (पहाड़ का हिस्सा) और ट्रक दोनों ही खाई में गिर गए.
#WATCH Sikkim: A huge boulder falls on a tractor, in a landslide on Nayabazar-Legship road near Reshikhola. No injuries or casualties have been reported. The road is blocked. pic.twitter.com/k7u8POG6aH
— ANI (@ANI) July 28, 2019
हालांकि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन सड़क पर जाम लगा है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि देश के कई हिस्सों में भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी बन गई है. रविवार को जम्मू-कश्मीर में बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा को प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया.
करीब 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर कल से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बालटाल और पहलगाम मार्गो पर भी मध्यम बारिश हो रही है.
अन्य खबरें
जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा
मध्य प्रदेश के शाजापुर में तालाब का पानी सड़कों पर आया, बाढ़ से हाल-बेहाल