इंटरनेट की दुनिया (Internet World) में कुछ ऐसी फोटोज़ (Viral Photos) देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद हम धोखा में रहते हैं. हमें उस तस्वीर की सच्चाई ही पता ही नहीं चलती है. हमेशा की तरह आज भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर (Trending Photos) में देखा जा सकता है कि एक तस्वीर में कई हाथी मौजूद हैं. लोगों को इस तस्वीर की सच्चाई नहीं मालूम है. अगर आफको लगता है कि आपकी नज़रें तेज़ हैं तो आप इसका जवाब जरूर दें.
तस्वीर देखें
तस्वीर में आपको कुछ समझ में में नहीं आ रहा होगा. आपको लग रहा होगा कि इस तस्वीर में 4 हाथी हैं. पूरी दुनिया को यही लगता है. आपमें से कई लोग इस तस्वीर को जूम भी कर रखे होंगे. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया के यूज़र्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. मगर इस तस्वीर में कुल 7 हाथी हैं. इस सवाल को जानने के लिए आपको एक वीडियो देखना होगा.
देखिए वीडियो
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) January 20, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक-एक करके हाथी के बच्चे निकल रहे हैं. पहले तो सिर्फ 4 हाथी नज़र आते हैं, मगर थोड़ी देर देखने के बाद आपको पता चल जाएगा कि इसमें तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. तो जनाब यही नज़रों का धोखा है. आप हमारी स्टोरी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनका भी टेस्ट लिया जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं