पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए अमेरिका में एक शख्स ने ऐसे कारनामे को अंजाम दिया कि आसपास लोगों के घर ही उड़ा डाले. ये घटना है स्टेट ऑफ वर्जीनिया के एरलिंग्टन के पास स्थित ब्लूमोंट की. जहां पुलिस सर्च वारंट की कार्रवाई में जुटी थी. जिससे बचने के लिए शख्स ने फ्लेयर गन से फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जो हुआ वो नजारा रोंगटे खड़े करने वाला था. जिसकी वजह से एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ. इस घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय प्रशासन से लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने की अपील भी की है.
Video of the explosion. Hope everyone was out of the house#Arlington #ballston @ARLnowDOTcom @RealTimeNews10 pic.twitter.com/JSZE7LkoTD
— c “” maj (@connormaj) December 5, 2023
ऐसे हुआ धमाका
एर्लिंग्टन काउंटी पीडी ने खुद इस घटना से जुड़े विजुअल ट्विटर पर शेयर किए हैं और पुलिस के हवाले से घटना की जानकारी दी है. इन तस्वीरों में आग का गोला बना घर साफ नजर आ रहा है. काउंटी पुलिस के मुताबिक एक ऑफिसर उस घर में सर्च वारंट के साथ पहुंचा था. जिसे देखते ही सस्पेक्ट ने घर के अंदर से ही कई राउंड फायर करने शुरू कर दिए. जिसकी वजह से धमाका हुआ. इस घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस ने ये भी कहा कि उस इलाके के आसपास जाने की कोशिश न करें, क्योंकि वहां पुलिस कार्रवाई जारी है. फायरिंग के समय मौके पर मौजूद अधिकारी को मामूली चोटों भी आई हैं. हालांकि किसी को अस्पताल ले जाने की नौबत नहीं आई.
छिन गया घर
इस ब्लास्ट के बाद कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने मुस्तैदी से पूरा इलाका, खासतौर से आसपास के घर खाली करवा दिए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना वाली जगह से उठ रहा धुआं और आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रहे थे. लोक मीडिया आउटलेट ARLnow से बात करते हुए एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उस धमाके से पूरा डुप्लेक्स उड़ गया. उनके पड़ोसियों को सुरक्षित बार तो निकाल दिया गया लेकिन उन्होंने अपना घर गंवा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं