
यदि आप ऐसे जानवरों के वीडियो की तलाश कर रहे हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं, तो शीशे में खुद को देखने वाले घोड़े (Horse Staring At A Mirror) का यह वीडियो आपको हंस-हंसकर लोट-पोट कर देगा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. रविवार को ट्विटर पर साझा किया गया वीडियो, एक दर्पण से घूरते हुए शुरू होता है. देखकर घोड़ा घबरा जाता है और पीछे हटकर वापिस घोड़े को देखने लगता है.
उसी वक्त वो मजेदार आवाजें निकालने लगता है. कुछ सेकंड बाद वो फिर शीशे को देखता है और अपने चेहरे को देखकर फिर डर जाता है. हैरान परेशान घोड़ा शीशे को अपनी नाक से छूता है. वो हर एंगल से अपने चेहरे को शीशे में देखता है. कुछ देर देखने के बाद वो डरकर भाग जाता है.
14 घंटे पहले इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 42 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही दो हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
Every morning.. pic.twitter.com/BCEchWyPC0
— Buitengebieden (@buitengebieden_) April 4, 2021
प्रतिक्रियाओं में ट्विटर उपयोगकर्ता शामिल थे जो यह सोचने की कोशिश कर रहे थे कि घोड़ा क्या सोच रहा है या स्थिति की तुलना कुछ उसी तरह कर सकता है जैसा कि वे वास्तविक जीवन में कर चुके हैं.
उपयोगकर्ताओं में से एक ने "क्वांटम यांत्रिकी" को समझने के समान घोड़े के व्यवहार की तुलना की.
This is like me trying to understand quantum mechanics.
— (@RWMII2) April 4, 2021
एक अन्य उपयोगकर्ता ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि घोड़े के दिमाग में क्या हो सकता है. उन्होंने लिखा, 'मैं पीछे मुड़ता हूं और देखता हूं कि मैं पीछे मुड़ रहा हूं. मैं दूसरी ओर मुड़ता हूं और आगे बढ़ता हूं, तो वो भी आगे बढ़ रहा है.'
"I turn away, and look right back & THERE HE IS!! I turn the other way & turn right back & he's STILL there! He's so FAST! Faster than me! No, this won't work, I'm outta here."
— Ms Zorro (@ms_mszorro) April 4, 2021
एक यूजर ने मजेदार अंदाज में लिखा, 'शायद घोड़े को मस्कारा लगाना होगा. तभी वो शीशे को देख रहा है.'
Is it me? oh i should put on some mascara.
— Bats are friendsProtectEssentialWorkers (@BurghartManu) April 4, 2021
Mirror, mirror on the wall…
— elephantsyoga (@elephants_yoga) April 4, 2021
Who's the fairest of them all?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं