
Ek Photo Ke Liye Cameraman Ne Toda Kanch: सोशल मीडिया पर एक फोटोग्राफर की वायरल रील ने इंटरनेट को दो हिस्सों में बांट दिया है. एक तरफ वो लोग हैं जो उसके जुनून के कायल हैं, दूसरी तरफ वो जो इसे बेवजह की नौटंकी बता रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो में @david_rajput5 नाम के फोटोग्राफर ने एक कपल के प्री-वेडिंग शूट के लिए अपने DSLR कैमरे का फ्रंट ग्लास ही तोड़ दिया.
कैमरे का कांच तोड़ा (pre-wedding shoot idea)
देख जा सकता है कि, वो एक पत्थर से करीब 15 सेकंड तक कैमरे के कांच को चिटकाता है, ताकि उसमें एक खास इफेक्ट आए, फिर वही टूटा हुआ लेंस यूज़ करके वह सनसेट के टाइम एक रोमांटिक फोटो क्लिक करता है और तस्वीर, वाकई सुंदर लगती है, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. जब फोटोग्राफर ने इस पूरे प्रोसेस को एडिट करके इंस्टाग्राम रील के रूप में अपलोड किया, तो रील 74 मिलियन व्यूज पार कर गई. 23 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया और 10 हजार से ऊपर कमेंट्स आए, लेकिन इनमें से कई नाराज़गी भरे थे.
यहां देखें वीडियो
तस्वीर के लिए कैमरा तोड़ा (photo ke liye camera toda)
वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, भाई, इतने में तो एक फिल्टर लगाना आसान था. दूसरे ने तंज कसा, लेंस तोड़ो तो मानूं. तीसरे ने लिखा, ये शॉट बिना कैमरा तोड़े भी निकल सकता था. हालांकि, कुछ लोगों ने इसे क्रिएटिविटी और डेडिकेशन का नाम दिया, लेकिन बहुसंख्यक दर्शकों ने इसे ओवरड्रामा और फिजूलखर्ची करार दिया. कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि क्या वायरल होने की चाह में अब कैमरा भी कुर्बान कर देना चाहिए? क्या एक बढ़िया शॉट के लिए ऐसे कदम उठाना समझदारी है?
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं