विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2021

पटाखे फोड़ने की वजह से दूल्हे की बग्गी में लगी आग, बड़ी मुश्किल से बची जान

गुजरात (Gujrat) के पंचमहल जिले में शादी समारोह में बारात के वक्त बग्गी में आग लग गई. जिस वक्त ये घटना हुई तो उस वक्त दूल्हे के साथ कुछ बच्चे बग्गी पर सवार थे.

पटाखे फोड़ने की वजह से दूल्हे की बग्गी में लगी आग, बड़ी मुश्किल से बची जान
जब दूल्हा बग्गी से शादी के मंडप तक पहुंचने ही वाला था उसी वक्त ये डरावना वाकया घट गया.
नई दिल्ली:

कोरोना (Corona) का असर कम होते ही भारत मे शादियां  (Wedding) पूरी धूमधाम के साथ हो रही है. इन दिनों सड़कों पर निकलते ही बाजे गाजे के साथ पटाखों का शोर भी सुनने को मिल रहा है. हर शादी में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है, जो चर्चा का विषय बन जाता है. हाल ही में एक शादी में एक ऐसा वाकया घटा, जो कि अब सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल  हो रहा है. गुजरात (Gujrat) के पंचमहल जिले में शादी समारोह में बारात के वक्त बग्गी में आग लग गई. जिस वक्त ये घटना हुई तो उस वक्त दूल्हे के साथ कुछ बच्चे बग्गी पर सवार थे.

एक जानकारी के मुताबिक ये हादसा तब घटा जब बाराती शादी की खुशी में नाचे जा रहे थे. इसी दौरान बग्गी के पास में ही जमकर पटाखे (Firecrackers) फोड़े जा रहे थे. कुछ पटाखे दूल्हे की बग्गी में भी रखे गए थे. बस इन्हीं पटाखों में चिंगारी ने आग पकड़ ली. बस फिर क्या था देखते ही देखते पूरी बग्गी में अचानक आग लग गई. जब दूल्हा बग्गी से शादी के मंडप तक पहुंचने ही वाला था उसी वक्त ये डरावना वाकया घट गया. जैसे ही पता चला कि आग लग गई है तो वहां मौजूद लोगों और बारातियों ने लोकल दुकानों से फायर एक्सटिंग्विशर लिया और आग बुझानी शुरू कर दी.

ये भी पढे़ं: डॉगी ने वक्त रहते बचाई बच्ची की जान, सोशल मीडिया पर वायरल हुई मां की पोस्ट

हालांकि शुक्र इस बात का रहा कि बग्गी में सवार दूल्हे और बच्चों को सुरक्षित आग से बाहर निकाला गया. एक अन्य जानकारी के मुताबिक यह घटना मुख्य बाजार स्थित जोगेश्वरी महादेव मंदिर के पास रहने वाले शौलेशभाई शाह के बेटे तेजस की शादी की है. ज्यादातर लोग इस बात का शुक्र मना रहे हैं कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस वाकये के बारे मे सुनने के बाद कुछ लोग बेहद गुस्से में नजर आए. दरअसल कई यूजर्स ने कहा कि ऐसी बेवकूफी किसी की भी जान ले सकती है. इसके साथ बढ़ते प्रदूषण के बारे में भी सोचने के लिए कहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com