विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2025

कैसे होगी सुखद और मंगलमय यात्रा..ट्रेन के इस वीडियो को देख लोग जोड़ लेंगे हाथ

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्टेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों को भारी भीड़ में एक-दूसरे से धक्का मुक्की करते देखा जा सकता है.

कैसे होगी सुखद और मंगलमय यात्रा..ट्रेन के इस वीडियो को देख लोग जोड़ लेंगे हाथ

मुंबई लोकल ट्रेन में रोज़ाना सफर करना आसान काम नहीं है. वहीं कुछ के लिए तो ये खतरों के खेल से कम नहीं है. ऑफिस से हारे-थके घर के लिए निकलने के बाद लोकल ट्रेन से जाने की दौड़ में शामिल होना वाकई बहुत हिम्मत का काम होता है. हज़ारों लोगों की भीड़, रोज़ की एक-दूसरे से धक्का मुक्की, भारी भीड़ के बीच रोज़ाना एक दूसरे से सीटों के लिए लड़ाइयां, डेली ट्रेन के डिब्बे में घुसने और फिर अपने स्टेशन आने पर उससे निकलने के लिए जद्दोजहद....यकीनन किसी को भी थका दे. ये सफर लंबी दूरी को तो कम करता है, लेकिन भारी भीड़ के बीच इसमें सवार होकर अपनी मंजिल तक पहुंचना किसी जंग लड़ने से कम नहीं है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें यात्रियों का हाल देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो

स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ साफ नजर आ रही है. देखा जा सकता है कि, स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं है. ऐसे में लोग एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए मुंबई लोकल ट्रेन में चढ़ने की जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग ट्रेन के अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं, तो कुछ बाहर आने के लिए रास्ता बनाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. भीड़ का हर एक इंसान बस इसी कोशिश में लगा है कि कैसे भी करके बस घर पहुंच जाए, फिर चाहे उस कोशिश में जान-माल कर खतरा क्यों न हो जाए.

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @mrphotowala नाम के इंस्टग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, Real Squid game. इंटरनेट पर इस बात से शायद हर कोई सहमत है, इसीलिए यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन से ज़्यादा लोग देख चुके है और तकरीबन 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "और हम ऐसे व्यवहार के लिए टैक्स देते है." दूसरे यूज़र ने लिखा, "2 मिनट का मौन उन लोगों के लिए जो ये हर रोज़ झेलते है."

ये भी पढ़ें:-अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com