विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2018

Twitter पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया 'अनोखा कारनामा', सिर्फ 4 भारतीय राजनेता उनसे आगे

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ट्विटर पर 155 अकाउंट्स को फॉलो भी करते हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ट्विटर पर काफी सक्रिय भी रहते हैं.

Twitter पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया 'अनोखा कारनामा', सिर्फ 4 भारतीय राजनेता उनसे आगे
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह देश के उन नेताओं में शामिल हो गए हैं, जिनके फॉलोवर्स की संख्या ट्विटर पर एक करोड़ के पार है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सिंह का ट्विटर हैंडल @rajnathsingh बीती रात 1 करोड़ फॉलोवर्स की संख्या को पार कर गया. आपको बता दें कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ट्विटर पर 155 अकाउंट्स को फॉलो भी करते हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं.

यह भी पढ़ें : PM मोदी-बिग बी के बाद इंडिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख खान

राजनाथ सिंह के अलावा ट्विटर पर जिन 4 भारतीय नेताओं के फॉलोवर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (4 करोड़ 3 लाख फॉलोवर्स), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (1 करोड़ 33 लाख फॉलोवर्स), वित्त मंत्री अरुण जेटली (एक करोड़ 18 लाख फॉलोवर्स) और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (एक करोड़ 14 लाख फॉलोवर्स) हैं.
 
rajnath singh twitter


गृह मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @HMOIndia के 22 लाख 60 हजार फॉलोवर्स हैं.

(इनपुट : एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: