Holi 2019: रंगों के त्योहार होली (Holi) पर सबसे ज्यादा नुकसान हमारी त्वचा और बालों को होता है. केमिकल से भरे रंग स्किन से मॉइश्चर छीन उसे रूखा और बेजान बना देते हैं. इसी तरह ये नकली रंग बालों की भी नमी खत्म कर उन्हें उलझा देते हैं. कुछ घंटों की इस होली के चलते बालों और त्वचा में फिर से जान डालने में हफ्तों लग जाते हैं. लेकिन आप इस बार इसके लिए पूरा हफ्ता खराब ना करें, बल्कि होली (Holi 2019) से पहले ही यहां दिए टिप्स को फॉलो करें. ताकी आपके बाल और त्वचा इन रंगों के बुरे प्रभाव से बच सकें.
20 मार्च को है होलिका दहन, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व
बता दें, इस बार रंगों वाली होली 21 मार्च को खेली जा रही है.
Holi 2019: आज मुबारक, कल मुबारक, आपको होली का हर रंग मुबारक, Happy Holi के शानदार Messages
1. बालों में तेल लगाएं
होली के दिन सिर्फ जड़ों में नहीं बल्कि एंड्स तक बालों को तेल में डुबो लें. इससे आपके बाल रंगों की पकड़ में नही आएंगे और रूखे होने से बच जाएंगे. आप नारियल या बादाम का तेल लगाएं.
2. सनस्क्रीन
आप रोज़ाना सनस्क्रीन लगाती होंगी, लेकिन होली के दिन इसे लगाना ना भूलें. जो भी हिस्सा धूप की चपेट में आए, उसे सनस्क्रीन से अच्छे से कवर कर लें. क्योंकि होली के रंगों और धूप की रोशनी से तेज़ी से रूखी होती है.
3. नेल पेंट
आपने होली के साथ हाथों और पैरों के नाखूनों का बुरा हाल को देखा होगा. सारे रंग मिक्स होकर जब नाखूनों में भर जाते हैं तो वो और भी बुरे लगते हैं. इससे बचने के लिए होली वाले दिन नेल पेंट नाखूनों को ऊपर ही नहीं बल्कि नीचे की तरफ लगाएं. इसके लिए बाज़ार में मिलने वाला ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लें. इसे लड़के भी लगा सकते हैं.
Holika Dahan: होली पूजा की आसान विधि, सामग्रियां और शुभ मुहूर्त, जानिए किसे कहते हैं 'होली का डंडा'
4. क्रीम
सनस्क्रीन लगाने के बाद होली के लिए निकलने से पहले पूरे चेहरे, कानों और गर्दन पर कोल्ड क्रीम जरूर लगाएं और ज्यादा मात्रा में लगाएं.
5. लोशन लगाएं
हाथों, पैरों और चाहे तो पूरे शरीर पर जमकर लोशन लगाएं. इससे रंग आपकी त्वचा के पोर्स में नहीं घुस सकेंगे.
6. चश्मा लगाएं
होली के दिन आंखों पर गॉगल्स जरूर लगाएं. इससे आप अपनी आंखों को गंदे पानी और रंगों से बचा पाएंगे.
7. होंठों पर लगाएं पेट्रोलियम जैली
सिर्फ लिप बाम या लिपस्टिक नहीं बल्कि आप होली खेलने से पहले वैसलीन या पेट्रोलियम जैली लगाएं. इससे होंठ फंटने से बचेंगे.
Holi 2019: कैसे हुई लट्ठमार होली खेलने की शुरुआत, मथुरा में किन्हें कहते हैं 'होरियारे'?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं