दुनियाभर में ऐसी कई जगहें मौजदू हैं, जो अपनी सुंदरता और खासियत के चलते मशहूर हैं. ऐसी जगहें लोगों का ध्यान खींचने के साथ-साथ उनकी पहली पसंद बन जाती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही जगह का वीडियो इंटरनेट पर लोगों को अपना दीवाना बना रही है. हम बात कर रहे हैं हेंगिफॉस आइसलैंड के तीसरे सबसे ऊंचा झरने (Hengifoss Waterfall, Iceland) की, जो तकरीबन 128 मीटर की ऊंचाई से गिरता नजर आता है, जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है.
यहां देखें वीडियो
Hengifoss Waterfall
— MissFacto (@missfacto) December 9, 2023
📍Iceland
It is the third highest waterfall in Iceland and located in Hengifossá in Fljótsdalshreppur, East Iceland.
It is surrounded by basaltic strata with thin, red layers of clay between the basaltic layers.
🎥kylekotajarvi pic.twitter.com/AEI0WfY0ca
दुनिया का सबसे अद्भुत झरना (Hengifoss Waterfall Viral Video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस खूबसूरत वीडियो को @missfacto नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि, 'हेंगिफ़ॉस, आइसलैंड का तीसरा सबसे ऊंचा झरना है. बेसाल्टिक परतों से घिरा (जिनके बीच मिट्टी की पतली और लाल परतें हैं) ये झरना फ़्लजॉट्सडलश्रेपुर (Fljótsdalshreppur) के हेंगिफ़ोस्सा (Hengifossá) में मौजूद है. कहा जाता है कि झरने को चारो और से घेरती बेसाल्टिक परतें लगभग पांच से छह मिलियन वर्ष पुरानी हैं, जिनका निर्माण ज्वालामुखी विस्फोटों के कारण हुआ होगा.
Hengifoss waterfall, Iceland. pic.twitter.com/XJUZ6i8N7H
— Nature is Amazing (@naturessoull) September 14, 2023
तीसरा सबसे ऊंचा झरना (Hengifoss Waterfall Facts)
आपकी जानकारी के बता दें कि, आइसलैंड के हेंगिफॉस के तीसरे सबसे ऊंचे झरने (Hengifoss Waterfall) को सबसे अद्भुत झरनों में से एक माना जाता है. इस झरने को देख चुके कुछ लोगों का कहना है कि, हेंगिफ़ॉस झर मंगल ग्रह का लगता है. खास बात ये है कि, झरने से गिरता पानी दूध सा सफेद नजर आता है, जो नीचे गिरने के बाद हरे-नीले रंग का हो जाता है. यही वजह है कि, झरने का ये वीडियो खूब देखा और पसंद किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं