
बिना सिर वाले सिक्योरिटी गार्ड की तस्वीर हुई वायरल
ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusions) किसी को भी आसानी से भ्रमित कर सकता है और इंटरनेट पर इसकी भरमार है. अब एक सिक्योरिटी गार्ड की एक तस्वीर (picture of a security guard) आपको और ज्यादा कंफ्यूज कर देगी. तो आइए जानते हैं क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बिना सिर वाले सिक्योरिटी गार्ड की इस फोटो की सच्चाई.
यह भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय के गाने 'आंखों की गुस्ताखियां' पर कुछ इस अंदाज में लड़की ने किया डांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो
दुल्हन की दोस्त ने पंजाबी सॉन्ग 'चिट्टा कुक्कड़' पर किया ऐसा डांस, फैंस बोले- बॉलीवुड हीरोइनों को भी फेल कर दिया
दीपिका पादुकोण ने कान फिल्म फेस्टिल में बरपाया कहर, कभी वेस्टर्न तो कभी इंडियन लुक में दिल जीत रही बॉलीवुड की 'मस्तानी'
रेडिट (Reddit) पर शेयर की गई तस्वीर में एक सुरक्षा गार्ड (security guard) एक बंद दुकान के सामने एक कुर्सी पर बैठा दिख रहा है. वैसे तो ये काफी सामान्य सी बात है क्योंकि अक्सर घर, दुकान या ऑफिस के बाहर ड्यूटी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड बैठे नज़र आ जाते हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस फोटो में शख्स का सिर नहीं दिख रहा है.
देखें Photo:
क्या आप भी कन्फ्यूज हैं इसे देखकर ? आपको बता दें कि आप अकेले नहींं हैं, जो इस तस्वीर को देखकर भ्रमित हो रहा है, तस्वीर के पीछे के रहस्य को समझने में लोगों को काफी समय लगा. बाद में पता चला कि गार्ड तो झपकी ले रहा था और इस बीच उसका सिर बहुत पीछे चला गया था. जो तस्वीर में नज़र नहीं आ रहा है.
इस पोस्ट को अबतक 11 हजार से ज्यादा अपवोट और ढेरों रिएक्शन मिले हैं. तस्वीर को डरावना करार देने से लेकर तस्वीर के पीछे के रहस्य का पता लगाने तक, लोगों ने कमेंट में बहुत सारी बातें कहीं हैं.
छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश