विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2016

आप सोच भी नहीं सकते, शादी की यह फोटो एल्बम आईफोन से बनाई गई है...

आप सोच भी नहीं सकते, शादी की यह फोटो एल्बम आईफोन से बनाई गई है...
सेफी बर्गरसन द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो से लिया गया चित्र
नई दिल्ली: जब भी कभी 'बिग फैट वैडिंग' की बात होती है, सबसे पहले दिमाग में हिन्दुस्तानी शादियां ही आती हैं... हमारे देश में आमतौर पर शादी को इतना भव्य बनाने की कोशिश की जाती है कि मेहमानों को लगे, वे किसी राजा-महाराजा की शादी में पहुंच गए हैं... हिन्दुस्तान में होने वाली शादियों को देखकर किसी का भी मंत्रमुग्ध हो जाना बेहद आम बात है... दुनियाभर के चटकीले-भड़कीले रंगों से सजी हिन्दुस्तानी शादियों में मेहमान भी सैकड़ों, कहीं-कहीं तो हज़ारों, की तादाद में पहुंचते हैं, और फिर निभाने के लिए रस्में भी बहुत होती हैं, जिनके लिए अलग-अलग समारोह होते हैं... अब सोचिए, ऐसी ही किसी शादी को आप पूरी तरह सिर्फ अपने हाथ में थामे आईफोन के जरिये 'कवर' कर रहे हैं... लगा न झटका...?

लेकिन इस्राइल के पुरस्कृत फोटोग्राफर सेफी बर्गरसन (Sephi Bergerson) ने ठीक ऐसा ही कर दिखाया है... उन्होंने हाल ही में राजस्थान के उदयपुर शहर में हुई एक शानदार शादी को सिर्फ अपने आईफोन 6एस प्लस (iPhone 6S Plus) के जरिये शूट किया, और यकीन मानिए, नतीजे किसी भी शादी की आम एल्बम के मुकाबले कहीं ज़्यादा शानदार हैं...
 

Mashable से बातचीत करते हुए सेफी ने बताया, "फोटोग्राफी के लिए कोई खास तरकीबें नहीं होती हैं... अगर मैं आपके हाथ में जिमी हैंड्रिक्स (Jimi Hendrix) का गिटार पकड़ा दूं, तो आप उसकी तरह गिटार बजाने नहीं लगेंगे... यह उपकरण के भरोसे नहीं होता है..." उनकी खींची हुई इस शादी की तस्वीरों को देखने के बाद तो हम भी सेफी से पूरी तरह सहमत हो गए हैं...
 

यूट्यूब पर अपलोड किए एक वीडियो में आईफोन से इतने बड़े समारोह की फोटोग्राफी करने के बारे में विस्तार से समझाते हुए सेफी ने Mashable से कहा कि ये तस्वीरें फाइन आर्ट भी हैं, और फोटो जर्नलिज़्म भी...
 

वह कहते हैं, "मैं अपने ग्राहकों से हमेशा कहता रहता हूं कि फोटो खींचना इस बारे में नहीं होता कि शादी में कौन-कौन शामिल हुआ, बल्कि इस बारे में होता है कि आप उस क्षण कैसा महसूस कर रहे हैं... बाद में जब आप उन तस्वीरों को देखें, तो उसी एहसास को दोबारा महसूस कर पाएं, तभी कामयाबी है..."
 

हम आपको बताना चाहेंगे कि सेफी ने न सिर्फ ये तस्वीरें आईफोन के जरिये खींचीं, बल्कि उन तस्वीरों पर पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी आईफोन पर ही किया...
 

सो, हमारे खयाल से जिन लोगों को आईफोन या फोटोग्राफी या हिन्दुस्तानी शादियों या तीनों में दिलचस्पी है, उनके लिए यह वीडियो बेहद खूबसूरत इनाम साबित होगा, लेकिन हम यह सोच रहे हैं कि क्या आने वाले वक्त में आईफोन ही DSLR कैमरों की जगह ले लेंगे... खैर, जवाब तो आने वाला वक्त ही देगा, सो, फिलहाल यह वीडियो देखिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेफी बर्गरसन, हिन्दुस्तानी शादी, आईफोन से शादी की फोटोग्राफी, आईफोन 6एस प्लस, शादी की एल्बम, शादी की तस्वीरें, Sephi Bergerson, Indian Wedding, Indian Wedding On Iphone, IPhone 6S Plus, Wedding Photography
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com