लंदन:
सेन डियागो में सांप के साथ सेल्फी ले रहे एक शख्स को सांप ने काट लिया और इसके बाद इलाज कराने के लिए उसे 150,000 डॉलर खर्च करने पड़े। यह खबर रविवार को मीडिया को जारी की गई।
'द मिरर' में आई खबर के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में फैसलर झाड़ी में छिपे जानलेवा जानवर को झटके से बाहर खींचकर उसके साथ तस्वीर लेने लगा, तभी सांप ने उसे काट लिया। उसे अपने इलाज के लिए अब 1,53,161 डॉलर का भुगतान करना है।
पीड़ित ने कहा, 'मेरा पूरा शरीर कांप और थरथरा रहा था। सांप ने वास्तव में मेरे पूरे शरीर को लकवाग्रस्त कर दिया था। मेरी जीभ मेरे मुंह के बाहर थी और आंखे बंद हो रही थीं।'
फैसलर के पास एक पालतू सांप था, लेकिन इस हमले के बाद उसने उसे जंगल में छोड़ दिया।
'द मिरर' में आई खबर के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में फैसलर झाड़ी में छिपे जानलेवा जानवर को झटके से बाहर खींचकर उसके साथ तस्वीर लेने लगा, तभी सांप ने उसे काट लिया। उसे अपने इलाज के लिए अब 1,53,161 डॉलर का भुगतान करना है।
पीड़ित ने कहा, 'मेरा पूरा शरीर कांप और थरथरा रहा था। सांप ने वास्तव में मेरे पूरे शरीर को लकवाग्रस्त कर दिया था। मेरी जीभ मेरे मुंह के बाहर थी और आंखे बंद हो रही थीं।'
फैसलर के पास एक पालतू सांप था, लेकिन इस हमले के बाद उसने उसे जंगल में छोड़ दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सेन डियागो, सेल्फी, सांप के साथ सेल्फी, फैसलर, रैटल स्नेक, Selfie With Rattle Snake, Fassler Selfie, Selfie, Snake Bit Selfie