जानवरों के बीच भी आपस में अच्छी दोस्ती और प्यार होता है. कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिनसे हमें ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुर्गी पर बाज ने हमला कर दिया तो उसे बचाने के लिए एक बकरी और एक मुर्गे ने बाज के साथ जबरदस्त फाइट की. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden_ नाम के पेज से शेयर किया गया है.
देखें Video:
Goat and rooster saving chicken from hawk attack.. pic.twitter.com/IlgL4jy2CP
— Buitengebieden (@buitengebieden_) September 15, 2021
इस वायरल वीडियो लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "जब लोग कहते हैं कि 'जानवरों के पास विचार और भावनाएं नहीं होती हैं', तो ये जानवर चिल्लाते हुए और जोर से शोर को रोकने के लिए चले गए. वे अपने दोस्त को बचाने के लिए दौड़े. वे जानते थे कि अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो कुछ बुरा होगा.”
दूसरे यूजर ने लिखा, “बिल्कुल अविश्वसनीय है कि कैसे उस बकरी ने मुर्गे को ढंक दिया और उसे अंदर ले गया. जानवरों के लिए हम जितना जानते हैं उससे कहीं अधिक है. यही कारण है कि वे इतने खास हैं और प्यार और अच्छी तरह से व्यवहार करने के लायक हैं.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं