विज्ञापन
This Article is From May 11, 2018

घर में पहुंचा तो पीछे से निकल रहा था ज्वालामुखी, फटी की फटी रह गईं आंखें

हवाई में एक ऐसी चीज हुई जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया. कीथ ब्रॉक नाम शख्स अपने घर से गुरुवार को भाग गया था क्योंकि उसके घर के पीछे ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ था.

घर में पहुंचा तो पीछे से निकल रहा था ज्वालामुखी, फटी की फटी रह गईं आंखें
हवाई में एक ऐसी चीज हुई जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया. कीथ ब्रॉक नाम शख्स अपने घर से गुरुवार को भाग गया था क्योंकि उसके घर के पीछे ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ था. रविवार को जब वो अपने घर सामान उठाने आया तो घर के पीछे का माहौल देखकर उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. क्योंकि पीछे से लावा उफान मार रहा था. ये सब उन्होंने अपने कैमरे पर रिकॉर्ड कर लिया. 

पढ़ाई में बच्चों की मदद करने के मामले में सबसे आगे हैं भारतीय मम्‍मी-पापा

ब्रॉक का घर उन 35 घरों में हैं जिनके पास किलाउए नाम का ज्वालामुखी बस्ट हो गया. जब वो अपना सामान लेने आए तो उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. पीछे से वो कह रहे हैं- ''ये शब्दों में ये बयान नहीं कर सकता. मैं इसे लाइव देख रहा हूं. मैं सुरक्षित हूं, क्योंकि हवा दूसरी तरफ चल रही है. मैं सूखी जगह पर खड़ा हूं.'' 

VIDEO: कार समेत अगवा कर ले जा रहा था, लड़की ने चलती गाड़ी से ऐसे लगाई छलांग

ज्वालामुखी आने की वजह से 1700 घरवालों को खाली करा दिया गया है. ज्वालामुखी आने से किसी की भी अभी तक मौत की खबर नहीं आई है. 

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: