विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 21, 2023

हवा के साथ-साथ, घटा के संग-संग..स्कूटर पर स्टंट करते शख्स का वीडियो शेयर कर मुंबई पुलिस ने ली चुटकी

हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है, जिसमें एक शख्स स्कूटर पर स्टंट करते हुए गाड़ी पर सफर करता नजर आ रहा है.

Read Time: 3 mins
हवा के साथ-साथ, घटा के संग-संग..स्कूटर पर स्टंट करते शख्स का वीडियो शेयर कर मुंबई पुलिस ने ली चुटकी
शख्स ने स्कूटर पर किया ऐसा स्टंट, वीडियो शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने ली मौज.

Mumbai Police Shared A Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अपने अनोखे अंदाज में लोगों को चेतावनी देते हुए सतर्क करती नजर आती है. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर मजे लेने से लेकर सड़क सुरक्षा पर सलाह (advisories on road safety) जारी करने तक, मुंबई (Mumbai) पुलिस हमेशा अपने स्वैग वाले स्टाइल में नजर आती है. अपने ऑन-पॉइंट मीम गेम के साथ, पुलिस विभाग (police department) के पोस्ट दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस (Police) ने ऐसा ही है एक और वीडियो शेयर करते हुए लोगों से सावधान (social messages) रहने की अपील की है, जिसमें एक शख्स स्कूटर पर स्टंट (stunt on scooter) करते हुए गाड़ी पर सफर करता नजर आ रहा है.

स्कूटर पर स्टंट (man performing a stunt on scooter)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शनिवार (19 नवंबर) को शेयर किए गए इस वीडियो में हेलमेट पहने एक शख्स स्कूटर (scooter) पर स्टंट (stunt) करता नजर आ रहा है. इस वायरल रील के बैकग्राउंड में 1972 में आई फिल्म 'सीता और गीता' (Seeta Aur Geeta) का गाना (Song) 'हवा के साथ-साथ, घटा के संग संग' (Hawa Ke Saath Saath, Ghata Ke Sang Sang) बज रहा है. मुंबई पुलिस ने कहा कि, इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग किसी को समानांतर ब्रह्मांड (parallel universe) में हवा से भी 'बहुत ऊपर' ले जा सकती है.

यहां देखें वीडियो

वायरल वीडियो में शख्स को हैंडल छोड़कर स्कूटी चलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, स्कूटी अपने आप आगे बढ़ती जा रही है. मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर सीपी मुंबई (CP Mumbai) के साथ संयुक्त रूप से वीडियो साझा किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'हवा में रहना पसंद है? सावधान! इस गैरजिम्मेदारी से भगवान न करे, किसी को इससे कहीं अधिक ऊंची जगह मिल सके. #AParallelUniverse' 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 29 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'मुझ पर भरोसा करें वह पावर नैप ले रहा है जो उसे तुरंत ठिकाने पर ले जा सकता है.' एक अन्य ने कहा, 'मुंबई पुलिस हमेशा की तरह बहुत ज्यादा व्यंग्यात्मक है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
हवा के साथ-साथ, घटा के संग-संग..स्कूटर पर स्टंट करते शख्स का वीडियो शेयर कर मुंबई पुलिस ने ली चुटकी
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;