विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2023

कैमरे में कैद चीते की रफ्तार देख उड़े लोगों के होश, पल भर में पकड़ी 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, बच कर नहीं जा सका शिकार

चीते के शिकार करने के कई वीडियो आपने देखें होंगे, लेकिन हाल मे वायरल हो रहे इस वीडियो में चीते की अद्भुत गति कैमरे में कैद हुई है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

कैमरे में कैद चीते की रफ्तार देख उड़े लोगों के होश, पल भर में पकड़ी 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, बच कर नहीं जा सका शिकार
अपने शिकार को ऐसे दबोचता है चीता, देखिए वायरल वीडियो

हमनें वाइल्डलाइफ पर बेस्ड कई प्रोग्राम्स टीवी पर देखे हैं और उनसे हमें नेचर और वाइल्डलाइफ के बारे में बहुत कुछ जानने समझने का मौका भी मिला है. वाइल्ड एनिमल्स के बारे में सबसे रोचक होता है, उनके हटिंग का स्टाइल. इसमें उनकी फुर्ती और चतुराई की परीक्षा होती है. चीता अपनी तेज गति के लिए जाना जाता है और कुछ ही समय में 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. वह अपनी इसी तेज गति के कारण शायद ही कभी अपने शिकार को पकड़ने में असफल साबित हुआ हो. सोशल मीडिया पर चीता के शिकार करने के कई वीडियो हैं, लेकिन हाल मे वायरल हो रहे इस वीडियो में चीते की अद्भुत गति कैमरे में कैद हुई है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानों हम यह नजारा जंगल में मौजूद होकर देख रहे हों.

यहां देखें वीडियो

forest_travel_ video अकाउंट से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में काफी लॉग शॉर्ट से चीता को दिखाना शुरू किया गया है. चीता शिकार करने के लिए किसी रेप्टाइल जानवर के पीछे जाता है. वीडियो में चीते की इतनी दूर तक इतनी तेज गति में दौड़ना और शिकार के पास आते ही झटके से रुक जाने की अद्भुत क्षमता नजर आई है. उसे रफ्तार में देखकर लगता है कि मानो उसका रुकना असंभव है, लेकिन शिकार के पास आते ही वह आसानी से उसे दबोचकर रुक जाता है. वीडियो पर कैप्शन है 120 kmph वेल, दैट्स ऑलराइट.

लोग बोले- कमाल की ब्रेकिंग सिस्टम है

इस वीडियो को अब तक 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 6 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'पृथ्वी का सबसे तेज जानवर जिसके पास सबसे अच्छे ब्रेकिंग सिस्टम भी हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'चीता की एक्सलेरेशन क्षमता 0 से 60 मील प्रति घंटा होती है, जो फरारी से भी ज्यादा है.'

ये भी देखें- 'ब्लैक लुक' में एयरपोर्ट पर दिखे रणवीर सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cheetah’s Speed For Hunt, शिकार करने के लिए चीते की रफ्तार, Cheetah Huntin Fast, Speed And Strength, Video Of Cheetah, Cheetah Speed, Cheetah Attack Viral Video, Viral Vide, Cheetah, Cheetah Attack, Wild Animal Attack, Wild, Wild Animal Caught, Captured On Camera, चीता अटैक, चीते का वीडियो, चीते की रफ्तार, चीता का दौड़ते हुए वायरल वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com