कभी हंसने गुदगुदाने तो कभी इंस्पायर करने वाले वीडियोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे देखकर आपको यकीन हो जायेगा कि मुश्किल भरी इस दुनिया में डिटरमिनेशन, पेशेंस और सिम्पलिसिटी से किसी भी सफलता को हासिल किया जा सकता है. अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक छोटे से लड़के का वीडियो शेयर किया है जिसने उसके धैर्य की तारीफ की है. इस वीडियो में मछली पकड़ने की कोशिश करता ये बच्चा सफल होने के लिए क्या नुस्खा आजमाता है. जिसे देख कर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी.
देखें वायरल वीडियो
This showed up in my inbox without commentary. It is strangely calming to watch in an increasingly complex world. A ‘short story' that proves: Determination + Ingenuity + Patience = Success pic.twitter.com/fuIcrMUOIN
— anand mahindra (@anandmahindra) April 1, 2022
सोशल मीडिया पर जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बने कई वीडियोस वायरल होते हैं लेकिन इस वीडियो को देखकर आप इस बच्चे की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. दरअसल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे लड़का एक तालाब में मछली पकड़ने के लिए जुगाड़ से बनाई गई चरखी का इस्तेमाल करता है. इसे दो पैरों वाले स्टैंड और पतंग उड़ाने वाली चरखी से मिलाकर बनाया गया है. आप देख सकते हैं किस तरह चरखी को बच्चा अपने कंधे पर उठाए हुए दिखाई दे रहा है. उसके दूसरे हाथ में एक झोला है. लड़का जलाशय के किनारे हाथ पर हथौड़ा लेकर स्टैंड को खड़ा करता है. और फिर आप देख सकते है कि बच्चा मछली पकड़ने की रस्सी के एक छोर पर आटे की मदद से चारा बाँधता है, उसे पानी में फेंकता है, और धैर्यपूर्वक इंतज़ार करता है.
वीडियो में आपको आगे यह देख कर खुशी होगी कि इतनी मेहनत और बच्चे का धैर्य फल देता है. जल्द ही, चरखी हिलने लगती है, और सतर्क लड़का तुरंत हरकत में आ जाता है और ध्यान से रस्सी को अपनी पूरी ताकत से खींचता है. जब नजर डालता है तो दो बड़ी मछलियां उसके बिछाए हुए जाल में फंस चुकी होती हैं और आखिरकार वह इन मछलियों को अपने बैग में रखता हुआ नज़र आता है. टि्वटर पर अपलोड किए गए इस वीडियो को महज 2 घंटे में 2 लाख 30 हज़ार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स को बच्चे का यह डिटरमिनेशन बेहद पसंद आ रहा है. कोई बच्चे की मेहनत को अमेजिंग और वंडरफुल बता रहा है तो एक यूजर ने कहा, 'ये बच्चा, बिग सेल्यूट का हकदार है, बड़े पैमाने पर तालियों के साथ सम्मान'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं