भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान (IFS Officer Parveen Kaswan) ने एक मनमोहक वीडियो साझा किया, जिसमें एक हाथी के बच्चे (Baby Elephant) को नदी में अठखेलियां करते हुए नहाने का मज़ा लेते हुए दिखाया गया है. वीडियो को 7 मई को एक्स पर एक पोस्ट में शेयर किया गया था. मनमोहक फुटेज में, हाथी के बच्चे को अपने प्राकृतिक आवास के बीच पानी में खुशी से उछलते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो के साथ कासवान ने लिखा, "मैदान पर रहते हुए मुझे यह हाथी का बच्चा नदी में आनंद लेते हुए मिला. जरूरी चीज़." ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद से, वीडियो 39 हजार से अधिक बार देखा गया. वन्यजीव प्रेमियों को वीडियो बहुत "खूबसूरत" लगा और उन्होंने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दिए.
देखें Video:
While on field found this elephant calf just enjoying in a river. Bare necessities. pic.twitter.com/dmWRuRUW9x
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 7, 2024
एक यूजर ने कहा, "ज्यादातर खूबसूरत चीजें बहुत ही सरल रूप में मौजूद होती हैं लेकिन हम इंसानों में उन्हें जटिल बनाने की प्रवृत्ति होती है." दूसरे ने कहा, "सुंदर. दिव्य." तीसरे कमेंट में कहा गया, "इस तरह आप बचपन की यादें बनाते हैं." बता दें कि फरवरी में परवीन कासवान ने एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला वीडियो साझा किया था जिसमें एक बाघिन अपने छह बच्चों की देखभाल कर रही थी, जब वे एक झील में नहा रहे थे.
ये Video भी देखें: Srikanth Movie Review: जिंदगी के संघर्षों से लड़ने की है प्रेरणादायी कहानी श्रीकान्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं