
हरियाणा के अंबाला में एक प्रौढ़ महिला ने पानी टंकी से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन वह रेलवे पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल पर आ गिरी।
पुलिस ने बताया कि महिला रेलवे कालोनी की पानी की टंकी पर चढ़ गई और रो-रो कर जान देने की बात करने लगी।
स्थानीय लोग वहां जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से नीचे उतरने का अनुरोध किया, लेकिन उसने इनकार कर दिया।
पुलिस ने फिर उसे बचाने के लिए जमीन से कुछ फुट ऊपर कंबल की सहायता से एक जाल जैसा बिछाया।
रेलवे पुलिस के निरीक्षक रघुबीर सिंह, उपनिरीक्षक मनीषा और कांस्टेबल सुनीता ने महिला को आश्वासन दिया कि उसकी परेशानियों का तुरंत हल निकाला जाएगा। उसके नीचे न उतरने पर एक पुलिसकर्मी ऊपर चढ़ने लगा तभी महिला नीचे कूद पड़ी। महिला के सिर्फ हाथ की हड्डी टूटी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं