हरियाणा में प्रीमॉनसून की बारिश से साइबर सिटी गुरुग्राम जलमग्न होता नजर आ रहा. आज सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते जल भराव जैसी स्थिति बन गई है, जिसके चलते कई जगहों पर लंबा जाम देखने को मिला, जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में कई वाहन बारिश के पानी में आधे डूब नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बारिश के चलते सड़कों पर दो-दो फीट पानी भर गया है, जिसके चलते चौपहिया और दोपहिया वाहन सवारों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
यहां देखें वीडियो
#WATCH | Heavy waterlogging in parts of Gurugram after rain lashed the city
— ANI (@ANI) June 21, 2023
(Visuals from Narsinghpur Chowk) pic.twitter.com/B8Q7IlC8oh
#WATCH | Waterlogging in parts of Gurugram after heavy rainfall
— ANI (@ANI) June 21, 2023
(Visuals from Narsinghpur Chowk) pic.twitter.com/xN3JFuTc4p
"When nature paints the streets with liquid silver, transforming roads into shimmering rivers."#Rain #railfall #Gurgaon #gurugram #roadhead #NH48 @nitin_gadkari @HTGurgaon @TOIGurgaon @gurgaon_live @whatsupgurgaon @Gurgaon pic.twitter.com/vDu6AW1xO2
— A S H U G A N D H I (@nadeashu11) June 21, 2023
VIDEO | Massive traffic congestion in Gurugram after rainfall causes waterlogging in several areas of the city. pic.twitter.com/qAo28qA2uS
— Press Trust of India (@PTI_News) June 21, 2023
अचानक बुधवार सुबह शुरू हुई झमाझम बारिश के चलते दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर अच्छा खासा लंबा जाम तक लग गया, जिस कारण लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा. वायरल हो रहे इन वायरल वीडियोज में एक वीडियो गुरुग्राम के नरसिंहपुर चौक का भी है, जहां बारिश के चलते जल भराव की स्थिति देखने को मिली. वहीं अचानक हुई इस बारिश से कही न कही लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत जरूर मिली. इसी कड़ी में आरडब्ल्यूएफसी ने दिल्ली और एनसीआर के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बारिश की बूंदा बांदी का अनुमान लगाया है.
ये भी देखें- पत्नी मीरा राजपूत संग डे आउट पर निकले शाहिद कपूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं