विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2020

दर्द से तड़प रहा था जख्मी कोबरा, अस्पताल में ऐसे किया गया इलाज - देखें Viral Video

हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) जिले के भानू (Bhanu) क्षेत्र में इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) वेटरनरी अस्पताल में एक सर्जिकल तकनीक का उपयोग कर एक बुरी तरह से घायल सांप का इलाज (Injured Cobra Treated At ITBP Veterinary Hospital) किया गया.

दर्द से तड़प रहा था जख्मी कोबरा, अस्पताल में ऐसे किया गया इलाज - देखें Viral Video
दर्द से तड़प रहा था जख्मी कोबरा, ऐसे किया गया इलाज - देखें Video

हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) जिले के भानू (Bhanu) क्षेत्र में इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) वेटरनरी अस्पताल में एक सर्जिकल तकनीक का उपयोग कर एक बुरी तरह से घायल सांप का इलाज (Injured Cobra Treated At ITBP Veterinary Hospital) किया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इलाज के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

बुधवार को ITBP के आधिकारिक हैंडल पर साझा किए गए एक ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा, ''हरियाणा के भानू में कुत्तों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) पशु चिकित्सा अस्पताल में एक बुरी तरह से घायल युवा कोबरा का इलाज किया गया. सांप को तुरंत संवेदनाहारी कर दिया गया और अद्वितीय शल्य चिकित्सा तकनीकों का उपयोग करके गहरे घाव को बंद कर दिया गया. जंगली में छोड़े जाने से पहले 15 दिनों तक सांप की देखभाल की गई थी.''

कल, ITBP के अधिकारियों ने एक सांभर हिरण सहित दो जंगली हिरणों को बचाया, जो कि खेत में फंसे हुए थे और दूसरे हिरण, एक फेन निर्जलित पाया गया था। बाद में दोनों जानवरों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई और उन्हें पास के जंगल में भेज दिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com