Haryana Election Results के रुझान सामने आ रहे हैं, जिसमें आदमपुर सीट से चुनाव लड़ रहीं टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे चल रही हैं, कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई आगे चल रहे हैं. आदमपुर सीट बिश्नोई परिवार का गढ़ मानी जाती है, यहां 11 बार बिश्नोई परिवार का सदस्य रहा है. हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई पर दांव खेला है. वहीं बीजेपी ने टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को यहां से टिकट दिया है. टिकटॉक पर हमेशा चर्चा में रहने वाली सोनाली लोगों का दिल जीत पाने में नाकाम दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें: Election Results 2019 LIVE : हरियाणा में बीजेपी फिर पहुंची बहुमत के पास, महाराष्ट्र में भी NDA काफी आगे
चुनाव प्रचार में सोनाली फोगाट काफी विवादों में रही थीं. आदमपुर स्थित बालसमंद गांव में आयोजित रैली में सोनाली फोगाट ने लोगों से भारत माता की जय के नारे लगवाए. उन्होंने जब नारे लगाने को कहा तब भीड़ में कुछ लोगों के शांत रहने पर उनसे पूछा, ''पाकिस्तान से आये हो क्या? पाकिस्तानी हो क्या? अगर हिन्दुस्तान से आए हो तो भारत माता की जय बोलो.'' सोनाली फोगाट ने इसके बाद भीड़ में नारा नहीं लगाने वालों की ओर देखते हुए कहा, ''मुझे शर्म आती है कि आप जैसे लोग भी भारतीय हैं जो तुच्छ राजनीति के लिए ‘भारत माता की जय' के नारे नहीं लगाते.''. उनका ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव परिणाम 2019 : मुश्किल में खट्टर सरकार, रुझानों में 7 मंत्री पीछे, 'किंग-मेकर' बने दुष्यंत चौटाला
सोनाली फोगाट ने चुनाव प्रचार के दौरान भी टिकटॉक पर कई वीडियो शेयर किए थे, जिनको काफी पसंद किया गया था. देखें उनके टिकटॉक वीडियो...
ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2019: CM खट्टर को BJP आलाकमान ने दिल्ली किया तलब, अमित शाह ने छोड़ा ITBP का कार्यक्रम
सोनाली के टिकटॉक पर हैं 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
सोनाली फोगाट टिकटॉक (TikTok) पर काफी मशहूर हैं. वो आए दिन अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती रहती हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें टिकटॉक पर एक लाख 93 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं