ऑफिस में Working Mother के लिए बनाया गया ख़ास डेस्क, हर्ष गोयनका को पसंद आई

देश के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वो अपने फैंस को अपनी पोस्ट के जरिए नई-नई जानकारियां देते रहते हैं. सोशल मीडिया पर वो हमेशा सकारात्मक चीज़ों को ही शेयर करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि वो सोशल मीडिया पर लोगों की मदद भी कर देते हैं.

ऑफिस में Working Mother के लिए बनाया गया ख़ास डेस्क, हर्ष गोयनका को पसंद आई

देश के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वो अपने फैंस को अपनी पोस्ट के जरिए नई-नई जानकारियां देते रहते हैं. सोशल मीडिया पर वो हमेशा सकारात्मक चीज़ों को ही शेयर करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि वो सोशल मीडिया पर लोगों की मदद भी कर देते हैं. हर्ष गोयनका ने इस बार भी एक तस्वीर शेयर की है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स को एक आइडिया मिल गया है.

देखें तस्वीर

सोशल मीडिया पर हर्ष गोयनका ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि एक मां अपने बच्चे के साथ ऑफिस में काम कर रही है. ये स्पेशल डेस्क उन महिलाओं के लिए है, जो अपने बच्चों को अपने पास रखकर काम करना चाहते हैं. ऐसे में ऑफिस ने इस तरह की व्यवस्था की है, जिसे लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वायरल हो रही तस्वीर को हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. अभी तक इस तस्वीर को 5 हज़ार से ज्यादा लोगों के लाइक मिले हैं. वहीं इस तस्वीर पर 407 लोगों ने रीट्वीट किए हैं. देखा जाए तो वर्किंग महिलाओं के लिए ये एक बेहतरीन आइडिया है.