हरभजन सिंह ने फिटनेस चैलेंज के नाम पर जले हुए समोसों की फोटो शेयर की है
नई दिल्ली:
खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ के फिटनेस चैलेंज को लोगों ने हाथों-हाथ लिया. इंडियन सेलिब्रिटीज ने ट्विटर पर अपने फिटनेस वीडियो अपलोड करने में ज़रा भी देर नहीं की. विराट कोहली से लेकर ऋतिक रोशन तक सभी ने इस चैलेंज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. और तो और राजनेता भी पीछे नहीं रहे. कुल मिलाकर #HumFitTohIndiaFit सुपर-डुपर हिट रहा. लेकिन इन सबके बीच क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जिस तरीके से इस चैलेंज को स्वीकार किया वो काफी मजेदार है. खास बात यह है कि भज्जी के फैन्स को उनका अंदाज खूब पसंद भी आया.
VIDEO: अंग्रेजी में ऐसे बुरे फंसे थे भज्जी, 'सर जडेजा' को मिला पंजाबी फिल्म का ऑफर!
हर कोई जानता है कि भज्जी बेहद मजाकिया हैं. तभी तो उन्होंने फिटनेस चैलेंज के नाम पर जले हुए समोसों की फोटो ट्वीट कर दी. लेकिन तस्वीर से ज्यादा मजेदार उसका कैप्शन था, जिसे पढ़कर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे.
Video में देखें हरभजन के साथ बेटी की स्टेडियम के भीतर मस्ती
हरभजन सिंह ने जले हुए समोसों की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने आज 1500 कैलोरी बर्न की.' भज्जी का ये अंदाज उनके प्रशंसकों को भा गया. तभी तो सुनील ग्रोवर भी खुद को रोक नहीं पाए.
Video: जब जमकर थिरके हरभजन सिंह
VIDEO: अंग्रेजी में ऐसे बुरे फंसे थे भज्जी, 'सर जडेजा' को मिला पंजाबी फिल्म का ऑफर!
हर कोई जानता है कि भज्जी बेहद मजाकिया हैं. तभी तो उन्होंने फिटनेस चैलेंज के नाम पर जले हुए समोसों की फोटो ट्वीट कर दी. लेकिन तस्वीर से ज्यादा मजेदार उसका कैप्शन था, जिसे पढ़कर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे.
Burnt 1500 calories today... pic.twitter.com/qQUXTAVznz
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 29, 2018
Video में देखें हरभजन के साथ बेटी की स्टेडियम के भीतर मस्ती
हरभजन सिंह ने जले हुए समोसों की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने आज 1500 कैलोरी बर्न की.' भज्जी का ये अंदाज उनके प्रशंसकों को भा गया. तभी तो सुनील ग्रोवर भी खुद को रोक नहीं पाए.
Ha ha ha ha aha aha ha aha aha ha a
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) May 30, 2018
Hahahaha superb
— atul kasbekar (@atulkasbekar) May 29, 2018
Well played
Those 7 are the rest IPL teams
— Niraag® S (@niraag69) May 29, 2018
Burning calories like a boss
— 5Pushparaj (@5Pushparaj) May 30, 2018
बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि भज्जी के सेंस ऑफ ह्यूमर का जवाब नहीं है.Bhajji bhai rozay mai yeh bhi achay lagray hai hahahahaha
— Ebba Qureshi (@EbbaQ) May 29, 2018
Video: जब जमकर थिरके हरभजन सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं