विज्ञापन
This Article is From May 30, 2018

हरभजन सिंह ने कुछ इस तरह लिया फिटनेस चैलेंज, हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे आप

हरभजन सिंह ने अपने अंदाज में फिटनेस चैलेंस का कुछ ऐसा जवाब दिया है

हरभजन सिंह ने कुछ इस तरह लिया फिटनेस चैलेंज, हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे आप
हरभजन सिंह ने फिटनेस चैलेंज के नाम पर जले हुए समोसों की फोटो शेयर की है
नई द‍िल्‍ली: खेल मंत्री राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौड़ के फिटनेस चैलेंज को लोगों ने हाथों-हाथ लिया. इंडियन सेलिब्रिटीज ने ट्विटर पर अपने फिटनेस वीडियो अपलोड करने में ज़रा भी देर नहीं की. विराट कोहली से लेकर ऋतिक रोशन तक सभी ने इस चैलेंज में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया. और तो और राजनेता भी पीछे नहीं रहे. कुल मिलाकर #HumFitTohIndiaFit सुपर-डुपर हिट रहा. लेकिन इन सबके बीच क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जिस तरीके से इस चैलेंज को स्‍वीकार किया वो काफी मजेदार है. खास बात यह है कि भज्‍जी के फैन्‍स को उनका अंदाज खूब पसंद भी आया. 

VIDEO: अंग्रेजी में ऐसे बुरे फंसे थे भज्जी, 'सर जडेजा' को मिला पंजाबी फिल्म का ऑफर!
 

हर कोई जानता है कि भज्‍जी बेहद मजाकिया हैं. तभी तो उन्‍होंने फिटनेस चैलेंज के नाम पर जले हुए समोसों की फोटो ट्वीट कर दी. लेकिन तस्‍वीर से ज्‍यादा मजेदार उसका कैप्‍शन था, जिसे पढ़कर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे.
Video में देखें हरभजन के साथ बेटी की स्टेडियम के भीतर मस्ती

हरभजन सिंह ने जले हुए समोसों की तस्‍वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने आज 1500 कैलोरी बर्न की.' भज्‍जी का ये अंदाज उनके प्रशंसकों को भा गया. तभी तो सुनील ग्रोवर भी खुद को रोक नहीं पाए. बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि भज्‍जी के सेंस ऑफ ह्यूमर का जवाब नहीं है.

Video: जब जमकर थिरके हरभजन सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: