एक महिला ने अपने घर के छत पर ऐसा दृश्य देखा कि वह आश्चर्यचकित होने के साथ-साथ डर गई. कैथी गाल नाम की इस महिला ने एक वीडियो फुटेज फेसबुक पर शेयर किया है. इसमें टीवी एंटिना से लटका एक विशालकाय अजगर एक बड़े पक्षी को निगल रहा है.
कैथी ने बुधवार की सुबह ऑस्ट्रेलिया के किंग्सक्लिफ में अपने घर की छत पर यह वीडियो बनाया. उसने किंग्सक्लिफ हैपनिंग्स नाम के एक फेसबुक ग्रुप में यह वीडियो पोस्ट किया. इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
कैथी ने एबीसी न्यूज को बताया कि "मैं भौंचक्क थी,जब देखा तो .. हे भगवान वह तो अजगर था." उसने बताया कि अजगर को उस पक्षी को खाने में डेढ़ घंटे का समय लगा. कैथी ने वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "पहले कभी ऐसा नहीं देखा... अजगर ने हमारे एंटीना पर एक पक्षी को खाने की कोशिश की ..."
ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद इस वीडियो को एक हजार से अधिक बार शेयर किया गया चौंक गए लोगों के हजारों कमेंट आए. वायरल क्लिप के जवाब में एक व्यक्ति ने लिखा "ओह, यह भयानक है.'' एक अन्य ने लिखा ''यह बहुत ऑस्ट्रेलियाई है." कमेंट करने वालों में से एक तिहाई ने लिखा "अविश्वसनीय."
VIDEO : अजगर के साथ सेल्फी लेना जान पर बना
गौरतलब है कि पिछले साल फ्लोरिडा में एक अजगर द्वारा खुद से काफी बड़े हिरण को निगलने का वीडियो वायरल हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं