Halloween memes viral on social media: अंधविश्वास, दूसरी दुनिया और कुछ अनदेखे से जीवों की तरह ढलने, उन्हें सेलिब्रेट करने और एक अलग अंदाज में पार्टी करने का नाम ही हेलोवीन है. बस चंद घंटे बाद दुनिया के कई देश इस उत्सव के रंग में रंग चुके होंगे. हेलोवीन के दिन कोई घोस्ट के रूप में दिखाई देता है, तो कोई क्रीपी लुक में नजर आता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो ममी, बैट और वैंपायर लुक में दिखाई देते हैं. इस दिन को ये अनोखे लुक्स तो खास बनाते ही हैं. इससे भी ज्यादा मजेदार बनाते हैं, वो मीम्स जो हेलोवीन से पहले ही वायरल होने लगते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं चंद ऐसे ही मीम्स जो आपके इस हेलोवीन को और दिलचस्प बनाने के साथ कुछ नए आइडिया भी दे सकते हैं.
यहां देखें पोस्ट
You know it's almost October when you start seeing Christmas decorations in all the stores ???? #halloweenseason #halloween #spookyseason #spookyvibes #halloweenmemes pic.twitter.com/fPSdUa2N73
— PunkRaveAU (@punkraveau) October 23, 2023
PunkRave Au नाम के ट्विटर हैंडल ने इस बात पर चटखारे लिए हैं कि, अक्टूबर से ही दुकानों पर क्रिसमस का सामान मिलने लगता है और मैं जो स्टोर पर हेलोवीन डेकोरेशन ढूंढ रहा हूं.
happy halloween ???? pic.twitter.com/NGYPvkFn3G
— ????. (@officedundies) October 31, 2023
Officedundies नाम के एक ट्विटर हैंडल ने अलग-अलग हेलोवीन फुटेज मिलाकर एक फनी कोलाज तैयार किया और शेयर किया है.
Me and the homies discussing all the baddies we fumbled over Halloween weekend pic.twitter.com/2ulGVi9BUO
— Hoodville (@Hoodville_) October 31, 2023
Hoodville ने कार्टून कैरेक्टर के जरिए हेलोवीन वीकेंड प्लानिंग पर पोस्ट शेयर की है.
The proper way to use your drone on Halloween pic.twitter.com/0lYfcqD8TD
— Totally not a bot (@TxMemeTheif) October 30, 2023
Totally not a bot नाम के ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर ऐसा लगेगा कि घोस्ट वाकई हवा में उड़ रहा है और क लिखा है कि हेलोवीन पर ये ड्रोन का सही इस्तेमाल है.
Halloween 2023 in a nutshell: (u/CrimsonDurian)https://t.co/DORsdwstgL#memes #reddit pic.twitter.com/3YuOY8CiB7
— r/Memes (@memesofredditt) October 31, 2023
r/memes नाम के हैंडल ने एक फनी पिक शेयर कर बताया है कि, इस मौके पर गर्ल्स कैसे तैयार होंगी.
इंस्टाग्राम पर Halloween horror guy नाम के अकाउंट होल्डर ने एक पिक शेयर की है, जिस पर कैप्शन है कि, क्या आप हेलोवीन के लिए तैयार हैं साथ में मी लिख कर एक पिक अटैच है, जिसमें घोस्ट मास्क पहना शख्स चाकू और कद्दू लिए खड़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं